विशाखापट्टनम:भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में खेल गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 106 रनों से हरा दिया है. इस मैच में भारत से इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 292 रनों पर ढेर हो गई और भारत ने 106 रनों से मैच जीत लिया.
भारत के लिए इस जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह रहे. उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर 9 विकेट हासिल किए हैं. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में दोहरा शतक लगाया. उन्होंने 209 रनों की पारी खेली. तो वहीं शुभमन गिल ने भी शतक लगाया. गिल ने 104 रनों की पारी खेली. इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.
चौथा दिन: पहला सेशन - इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली (29) और रिहान अहमद (9) दिन की शुरुआत करने के लिए पहले सेशन में आए. इन दोनों ने टीम का स्कोर 95 रनों तक पहुंचा कि तभी रिहान अहमद को अक्षर पटेल ने 23 रन के स्कोर पर पवेलियन की रहा दिखा दी. इसके बाद क्रीज पर आए ओली पोप 23 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने और फिर 16 रनों के निजी स्कोर पर जो रूट को भी अश्विन ने चलता कर दिया.
इंग्लैंड के जैक क्रॉली ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने 132 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के के साथ 73 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी का अंत कुलदीप यादव ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर किया. पहला सेशन खत्म होने से पहले जसप्रीत बुमराह ने जॉनी बेयरस्टो को 26 रन बनाकर आउट हो गए.