भारत बनाम इंग्लैंड: यशस्वी जायसवाल खेली धमाकेदार पारी, इंडिया ने पहले दिन बनाए 336 रन
इंडियन क्रिकेट टीम ने वाइजैग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शुरुआत की है. इस मैच में पहले दिन ही भारतीय टीम ने 300 का स्कोर पार कर लिया है. यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
विशाखापट्टनम: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम में पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत ने 93 ओवर में 6 विकेट खोकर 336 रन बना लिए हैं. भारत को ओर से पहले दिन की सामप्ति पर यशस्वी जायसवाल 179 रन और रविचंद्रन अश्विन 5 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.
भारत की पहली पारी - 336/6 इस मैच में भारत के लिए यशस्वी जायासवाल ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में 14 रन, शुभमन गिल ने 46 गेंदों में 5 चौकों के साथ 33 रन, श्रेयस अय्यर ने 59 गेंदों में 3 चौकों के साथ 27 रन, रजत पाटीदार ने अपने डेब्यू मैच पर 72 गेंदों में 3 चौकों के साथ 32 रन, अक्षर पटेल 51 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 27 रन और रविचंद्र अश्विन ने 10 गेंदों में 4 चौके के साथ 5 रनों की पारी खेली.
भारत के लिए सबसे ज्यादा रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए और दोहरा शतक बनाने के करीब पहुंच गए हैं. तीसरे दिन उनके पास दोहरा शतक लगाने का मौका होगा. उन्होंने शुरुआत से तूफानी अंदाज में बल्लेबाीज करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और छक्के के साथ अपने 100 रन पूरे किए. जायसवाल ने 152 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा कर लिया. जायसवाल ने 257 गेंदों में 17 चौके और 5 छक्कों के साथ अपने 179 रन पूरे कर लिए हैं. जायसवाल इस समय दोहरा शतक लगाने से केवल 21 रन दूर हैं.
अब जायसवाल के पास मैच के दूसरे दिन दोहरा शतक अपने नाम करने का मौका होगा. पहले दिन की समाप्ति जयसवाल और रविचंद्रन अश्विन नाबाद पवेलियन लौटे हैं. इंग्लैंड के लिए इस मैच में डेब्यू करने वाले शोएब बशीर और रिहान अहमद ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. तो वहीं टॉम हार्टले, और जेम्स एंडरसन ने 1-1 विकेट हासिल किया. भारत दूसरे दिन के अपने खेल की शुरुआत 336 रनों से आगे करेगा.