नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से 11 मार्च के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए दोनों टीमें कड़ी तैयारियां में जुटी हैं. इस सीरीज से पहले सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या इंग्लैंड अपने बैजबॉल दृष्टिकोण के साथ ही खेलेगा, अगर हां तो भारत के पास इसका क्या जवाब होगा ? इस सवाल का अब भारत के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने जवाब दिया है.
'विराटबॉल' देगा 'बैजबॉल' का जवाब
भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होने वाली आगामी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड के 'बैज़बॉल' दृष्टिकोण के खिलाफ 'विराटबॉल' का समर्थन किया है. गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, 'जिस तरह से वह (विराट कोहली) बल्लेबाजी कर रहे हैं, उनका पैरों का मूवमेंट अच्छा लग रहा है. वह जिस फॉर्म में है, हमारे (भारत) के पास बैजबॉल का मुकाबला करने के लिए विराटबॉल है'.