दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्या रोहित शर्मा की वापसी से कटेगा केएल राहुल का पत्ता, इस वजह से प्लेइंग-11 से हो सकते हैं बाहर? - IND VS AUS TEST

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में कौन पारी की शुरुआत करेगा. राहुल को क्या प्लेइंग-11 से बाहर होना पड़ेगा, आइए जानते हैं.

Rohit Sharma and KL Rahul
रोहित शर्मा और केएल राहुल (ANI Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 29, 2024, 3:07 PM IST

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 6-10 दिसंबर के बीच खेला जाने वाला है. इस मैच से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर वापसी करने वाले हैं, जो पहले टेस्ट मैच में पिता बनने के चलते हिस्सा नहीं ले पाए थे. अब वो दूसरी टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

रोहित या राहुल कौन करेगा पारी की शुरुआत
रोहित शर्मा टीम इंडिया में बतौर ओपनर खेलते हैं. रोहित पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल के साथ करते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल ने जायसवाल के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की थी. इन दोनों ने दूसरी पारी में पहले विकेट के लिए 201 रनों की साझेदारी की थी. राहुल ने पहली पारी में 26 और दूसरी पारी में 77 रनों की पारी खेली थी.

अब अगर रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करते हैं तो ऐसे में केएल राहुल को ओपनिंग से हटना पड़ सकता है, जबकि राहुल ने पहले मैच में शानदार शुरुआत दिलाने के साथ ही साबित कर दिया है कि वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पारी की शुरुआत करने के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं.

गिल के आने से क्या प्लेइंग-11 से बाहर होंगे राहुल?
इस मैच में अगर शुभमन गिल वापसी करते हैं तो राहुल का पत्ता भी प्लेइंग-11 से कट सकता है, क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ हुई सीरीज में गिल ने राहुल को प्लेइंग-11 से बाहर कर जगह बनाई थी. ऐसे में रोहित शर्मा केएल राहुल को रिप्लेस कर सकते हैं, जबकि देवदत्त पडिक्कल को शुभमन गिल रिप्लेस कर सकते हैं. ऐसे में साफ तौर पर राहुल की प्लेइंग-11 में जगह पर संकट के बादल मंडरा सकते हैं.

टीम इंडिया अगर राहुल को प्लेइंग-11 में रखती है, तो ध्रुव जुरेल को टीम से बाहर किया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो राहुल किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे ये भी तय नहीं है. भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच में एडिलेड ओवल में खेलने वाली है. ये मैच में डे नाइट होगा और पिंक बॉल से खेला जाएगा. भारत में इस मैच का प्रसारण सुबह 9:30 बजे से किया जाएगा.

ये खबर भी पढ़ें :जो रूट के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को छोड़ा पीछे

ABOUT THE AUTHOR

...view details