दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर फिर हुआ कोलेप्स, सिडनी में नहीं चला इन स्टार बल्लेबाजों का बल्ला - IND VS AUS 5TH TEST

भारतीय क्रिकेट टीम का बैटिंग ऑर्डर फिर पूरी तरह से कोलेप्स हो गया है. आइए जानते हैं सिडनी टेस्ट में किसने कितने रन बनाए.

IND vs AUS 5th Test
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 3, 2025, 12:19 PM IST

सिडनी:ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस पिंक टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबदबा पूरी तरह देखने को मिला. भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

बुमराह के इस फैसले को सिडनी की हरी-भरी घास से सजी हुई पिच पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पूरी तरह गलत साबित कर दिया और भारतीय टीम को 72.2 ओवर में 185 रनों पर ढेर कर दिया. पर्थ टेस्ट के बाद इस पूरी सीरीज में भारत का बैटिंग ऑर्डर जैसे हमेशा कोलेप्स होता है वैसे ही आज एक बार फिर कोलेप्स हो गया.

भारत की ओपनिंग जोड़ी नहीं कर पाई कमाल
भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इस मैच में कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ 4 रन के निजी स्कोर पर मिचेल स्टार्क का शिकार बने. इसके बाद यशस्वी जायसवाल भी अपना रंग नहीं बिखेर पाए और सिर्फ 10 रन बनाकर बोलैंड की गेंद पर कैट देकर पवेलियन लौट गए.

टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर भी दिखा बेरंग
रोहित शर्मा को इस मैच से ड्रॉप करने के बाद टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर भी रंग में नहीं दिखा. शुभमन गिल 20 रन बनाकर क्रीज पर सेट हो चुके थे लेकिन लंच से पहले वो नाथन लियोन का शिकार बन गए. टीम के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए और 17 रन बनाकर बोलेंड का शिकार बनाए गए.

इसके बाद ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा के बीच एक साझेदारी हुई लेकिन यह दोनों टीम को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाए. पंत ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 40 रन बनाए लेकिन वह बोलैंड की गेंद पर पैट कमिंस के हाथों कैच आउट हो गए. इसके बाद क्रीज पर आए नीतीश कुमार रेड्डी गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए. रविंद्र जडेजा को 26 रन के निजी स्कोर पर मिचेल स्टार्क ने पवेलियन भेज दिया.

भारत का निचला क्रम भी हुआ ध्वस्त
भारत के निचले क्रम की अगुआई ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर के हाथों में थी. लेकिन सुंदर 14 रन बनाकर कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट हुए. इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा 3 रन बनाकर आउट हो गए. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 16 रनों का योगदान दिया.

ये खबर भी पढ़ें :सिडनी टेस्ट के बाद टेस्ट से संन्यास ले लेंगे रोहित शर्मा, पूर्व भारतीय हेड कोच की बड़ी भविष्यवाणी

ABOUT THE AUTHOR

...view details