सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे 5वें टेस्ट में भारत की पहली पारी 185 रन के स्कोर पर सिमट गई है. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में एक बार फिर भारत के टॉप-4 बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन देखने को मिला है. यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल और विराट कोहली में से कोई भी बल्लेबाज इस पिंक टेस्ट में बड़ी पारी खेलने में असफल रहा है.
पहले दिन का खेल समाप्त, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (9/1)
सिडनी टेस्ट के पहले दिन के खेल की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए हैं. वह भारत से अभी 176 रन पीछे हैं. दिन के आखिरी ओवर में मैदान पर एक बड़ा ड्रामा देखने को मिला. सैम कोस्टास और जसप्रीत बुमराह के बीच तीखी बहस हुई. जिसके बाद बुमराह ने उस्मान ख्वाजा (2) को स्लिप में आउट कराया और फिर एक जोरदार तरीके से सेलिब्रेशन किया.
भारत की पहली 185 रन पर सिमटी
रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट में प्लेइंग-11 से खुद को बाहर रखने का फैसला किया. टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह ने संभाली और टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन, बल्लेबाजी यूनिट ने एक बार फिर निराश किया और पूरी टीम पहली पारी में 185 रन के स्कोर पर सिमट गई. बल्लेबाजों के इस खराब प्रदर्शन के कारण सीरीज में एक बार फिर मैच बचाने के लिए गेंदबाजों पर दबाव आ गया है.
भारत के टॉप-4 बल्लेबाज हुए फ्लॉप
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. इन दोनों से फैंस को एक अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी. लेकिन, मिचेल स्टार्क ने केएल राहुल (4) को सैम कोंस्टास के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहला झटका दिया. यशस्वी जायसवाल भी ज्यादा देर नहीं चिक पाए और 10 रन के निजी स्कोर पर स्कॉट बोलैंड का शिकार बने.
इन दोनों के आउट होने के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच एक अच्छी साझेदारी पनक रही थी. लेकिन, लंच से ठीक एक गेंद पर अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने गिल (20) को स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर लंच तक भारत का स्कोर (57/3) कर दिया.