मेलबर्न :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम का प्रदर्शन तीसरे दिन अच्छा रहा है. टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 116 ओवर में 9 विकेट खोकर 358 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे. टीम इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 116 रन पीछे हैं. तीसरे दिन भारत के लिए नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार शतक लगाया.
तीसरे दिन के अंत पर भारत का स्कोर 358/9 टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल 5 विकेट खोकर 164 रनों से आगे शुरू किया. भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 116 ओवर में 358 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया के हाथ में अभी एक विकेट बाकी है. इस समय क्रीज पर नीतीश रेड्डी नाबाद 105 और मोहम्मद सिराज नाबाद 2 पर खेल रहे हैं.
भारत के लिए तीसरे दिन काफी शानदार रहा, भले ही टीम इंडिया ने शुरुआत में ऋषभ पंत 28, रविंद्र जडेजा 17 के रूप में जल्द दो विकेट गंवा दिए. इसके बाद नीतीश रेड्डी ने वाशिंगटन सुदंर के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी कर डाली.
वाशिंगटन सुंदर ने 162 गेंदों में 1 चौके की मदद से 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने नीतीश रेड्डी का साथ दिया, जिसके चलते वह भी अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पहला शतक लगा पाए. यह उनके टेस्ट करियर का भी पहला शतक है. नीतीश ने 171 बॉल में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से शतक पूरा किया. नीतीश 105 रन बनाकर नाबाद है. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड 3-3 विकेट ले चुके हैं.
दूसरे दिन ही पवेलियन लौट गए थे रोहित-कोहली इससे पहले दूसरे दिन टीम इंडिया ने 46 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए थे. भारत की ओर से दूसरे दिन कप्तान रोहित सिर्फ 3, केएल राहुल 24, यशस्वी जायसवाल 118 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के के साथ 82, विराट कोहली 36 और आकाश दीप 0 पर पवेलियन लौट गए थे.
ऑस्ट्रेलिया को स्मिथ के शतक से मिली मजबूती मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए स्मिथ ने 197 गेंदों में 140, सैम कोंस्टास 60, उस्मान ख्वाजा 57, मार्नश लाबुशेन 72 और कप्तान पैट कमिंस ने 49 रन बनाए. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 और रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए थे.