नई दिल्ली: आईसीसी पुरुष टी20 टीम ऑफ द ईयर 2024 की घोषणा कर दी गई है. इस टीम में दुनिया भर के धमाकेदार खिलाड़ियो को मौका मिला है. 11 सदस्यीय इस टीम में भारत के कुल 4 खिलाड़ियों की जगह दी गई है. जबकि टीम का कप्तान भी भारतीय क्रिकेटर को बनाया गया है. इसके साथ ही विराट कोहली जैसे स्टार भारतीय खिलाड़ी को टीम में एंट्री नहीं मिली है.
रोहित शर्मा बना टीम के कप्तान, 3 अन्य भारतीय भी मौजूद
आईसीसी द्वारा ऐलान की गई पुरुष टी20 टीम ऑफ द ईयर 2024 की टीम की कप्तानी भारतीय कप्तान और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के विनिंग कप्तान रोहित शर्मा को दी गई है. रोहित शर्मा के अवाला अन्य तीन भारतीय जो टीम में शामिल हैं, उनमें उपकप्तान हार्दिक पांड्या, जो गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाते है. उनके तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को जगह मिली है.
इसके अलावा टीम में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान और श्रीलंका के 1-1 खिलाड़ी को जगह दी गई है. इस टीम में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की उपविजेता टीम दक्षिण अफ्रीका के एक भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है. जबकि टीम से न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी बाहर है. इसके साथ ही अन्य किसी भी देश के क्रिकेटर को आईसीसी पुरुष टी20 टीम ऑफ द ईयर 2024 की प्लेइंग-11 में नहीं रखा गया है.