नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत हो सकता है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और उनके अध्यक्ष मोहसिन नकवी के सुर नरम पड़ते हुए नजर आ रहे हैं. फरवरी-मार्च में होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, भारत ने पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था और राजनीतिक कारणों के चलते जाने से मना कर दिया है. इसके बाद से इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराए जाने की कवायद चल रही है.
हाइब्रिड मॉडल पर हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी अब पीसीबी अध्यक्ष नकवी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल पर विचार-विमर्श के बीच अमीरात बोर्ड के प्रमुख उस्मानी से मुलाकात की है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल पर विचार-विमर्श के बीच दुबई में अमीरात क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मुबाशिर उस्मानी से मुलाकात की है. इसके बाद से अनुमान लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के लिए मान सकता है.
शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पाकिस्तान से कहा कि या तो वह अगले साल की चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए 'हाइब्रिड' मॉडल को स्वीकार करें या फिर इस आयोजन से बाहर होने के लिए तैयार रहे. आईसीसी बोर्ड के अधिकांश सदस्य नकवी को 'हाइब्रिड' मॉडल को स्वीकार करने की सलाह दी गई. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैच यूएई में आयोजित किए जाएंगे.
नरम पड़े पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के सुर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से कहा है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए 'हाइब्रिड' मॉडल को स्वीकार करने को तैयार है, बशर्ते आईसीसी 2031 तक भारत में होने वाले आयोजनों के लिए भी यही व्यवस्था करने की वादा करे. नकवी ने संवाददाताओं से कहा, मैं ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहता, क्योंकि इससे चीजें खराब हो सकती हैं. हमने अपना दृष्टिकोण (आईसीसी को) दे दिया है, भारतीयों ने भी अपना दृष्टिकोण दे दिया है. प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि सभी के लिए सब सही हो'.
उन्होंने कहा, "क्रिकेट को जीतना चाहिए, यह सबसे महत्वपूर्ण है, लेकिन सभी के सम्मान के साथ. हम वही करेंगे जो क्रिकेट के लिए सबसे अच्छा होगा. हम जो भी फॉर्मूला अपनाएं, वह समान शर्तों पर होगा. पाकिस्तान का गौरव सबसे महत्वपूर्ण है. हमें यह सुनिश्चित करना है कि क्रिकेट जीते, लेकिन पाकिस्तान का गौरव भी बरकरार रहे'.
नकवी ने कहा कि, 'देखते हैं आगे क्या होता है. मेरा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि कोई एकतरफा व्यवस्था न हो. ऐसा नहीं होना चाहिए कि हम भारत की यात्रा करें और वे हमारे देश में न आएं. विचार यह है कि इसे एक बार और सभी के लिए समान शर्तों पर सुलझाया जाए'.
पीसीबी की दो बड़ी शर्तें
पीसीबी चाहता है कि भारतीय टीम अगर फाइनल में नहीं पहुंची है, तो लाहौर में फाइनल मुकाबला खेला जाए.
भारत में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी हाइब्रिड मॉडल पर हो और पाकिस्तान अपने मैच भारत में न खेले.