WATCH: विश्व चैंपियन हार्दिक पांड्या का घर पर हुआ धमाकेदार स्वागत, फैंस ने लुटाया जमकर प्यार - T20 world cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024
Hardik Pandya Grand Welcome: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जब अपने घर पहुंचे तो उनका जमकर स्वागत किया गया. इस दौरान हार्दिक के भाई क्रुणाल पांड्या भी उनके साथ नजर आ रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर...
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उपकप्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 के चैंपियन बनने के बाद अपने मुंबई स्थित घर पहुंचे, जहां पर उनके फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया. उनके इस धमाकेदार स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
हार्दिक का फूल बरसाकर किया गया स्वागत इस वीडियो में हार्दिक पांड्या अपने भाई और मां के साथ नजर आ रहे हैं. वो फैंस की भीड़ के बीच खड़े हुए देखे जा सकते हैं. इस दौरान उनके फैंस उन पर फूलों की बरसात कर रहे हैं, तो वहीं बाकी के फैंस अपने-अपने फोन से हार्दिक पांड्या की वीडियो बना रहे हैं. इस दौरान हार्दिक को काफी खुश देखा जा सकता है.
हार्दिक ने फाइनल में किया था शानदार प्रदर्शन हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में गेंद के साथ कमला का प्रदर्शन कर टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 रनों से जीत दिलाई थी. उन्होंने 52 रनों पर खेल रहे खतरनाक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को आउट किया. इसके बाद उन्होंने जब दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 6 गेंदों में 16 रन लेने थे उस समय विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलकर को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया.
इस टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए गेंद और बल्ले दोनों के साथ शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 8 मैचों में 144 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने गेंद के साथ कुल 11 विकेट हासिक किए थे.