रुद्रपुरः38वें नेशनल गेम्स के तहत उधम सिंह नगर के रुद्रपुर स्थित मनोज सरकार स्टेडियम में 10 फरवरी को हैंडबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच खेले गए. जिसमें महिला वर्ग से हिमाचल प्रदेश और हरियाणा ने जीत दर्ज की. अब दोनों ही टीम 11 फरवरी को होने वाले फाइनल में गोल्ड के लिए मैदान में उतरेंगी, वहीं पुरुष वर्ग में सर्विसेज टीम ने फाइनल में जगह बना ली है. सर्विसेज टीम ने मध्य प्रदेश को सेमीफाइनल मैच में हराकर फाइनल का टिकट पा लिया है.
38वें नेशनल गेम्स के 14वें दिन रुद्रपुर मनोज सरकार स्टेडियम में हैंडबॉल के महिला और पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल मैच खेले गए. सेमीफाइनल में पुरुष वर्ग से सर्विसेज, मध्य प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड की टीम पहुंची थी. जबकि महिला वर्ग में हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश की टीम पहुंची. सेमीफाइनल में पहला मैच महिला वर्ग के हरियाणा और राजस्थान के बीच खेला गया. जिसमें हरियाणा की टीम ने 32 गोल के साथ राजस्थान को पटखनी देते हुए फाइनल में जगह बनाई. वहीं राजस्थान की टीम 25 गोल ही कर पाई.