देहरादून: उत्तराखंड 38वें नेशनल गेम्स का आज हल्द्वानी स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में समापन हो गया है. भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन की घोषणा की है. इसी बीच क्लोजिंग सेरेमनी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा को 39वें नेशनल गेम्स की मेजबानी के लिए खेल ध्वज सौंपा है.
मेघालय को मिली 39वें नेशनल गेम्स की मेजबानी: 38वें नेशनल गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी में ही 39वें नेशनल गेम्स के लिए बैटेन को हैंडओवर किया गया. मेघालय में 39वें नेशनल गेम्स के सभी कार्यक्रम फरवरी-मार्च 2027 में आयोजित होंगे. उत्तराखंड 38वें नेशनल गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, खेल मंत्री रेखा आर्य समेत तमाम नेता मौजूद रहे.
वहीं, क्लोजिंग सेरेमनी से पहले मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि
इस घोषणा के बाद सीएम कॉनराड संगमा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि मेघालय को आधिकारिक तौर पर 39वें राष्ट्रीय खेलों का मेजबान घोषित किया गया है. राष्ट्रीय खेलों के अगले सत्र के मेजबान के रूप में आईओए ध्वज को स्वीकार करने के लिए उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं.
28 जनवरी को उत्तराखंड 38वें नेशनल गेम्स का हुआ था आगाज: बता दें उत्तराखंड में 28 जनवरी को 38वें नेशनल गेम्स का आगाज हुआ. जिसका समापन 14 फरवरी यानी आज किया गया. उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों में 38 टीमों के करीब 10 हजार खिलाड़ियों और अधिकारियों ने भाग लिया है. कार्यक्रम में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन चल रहा है.
ये भी पढ़ें-