मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / sports

MPL के सेमीफाइनल में भोपाल लेपर्ड ने 171 रन बनाकर दिखाया दम, ग्वालियर चीता का पहले ओवर में गिरा विकेट - Mpl 2024 Semi Final Gwalior Bhopal

ग्वालियर के माधव राव स्टेडियम में शनिवार को एमपीएल का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया. ग्वालियर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया. भोपाल लेपर्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकट खोकर 171 रन बनाए.

MPL 2024 SEMI FINAL GWALIOR BHOPAL
भोपाल ने ग्वालियर को दिया 172 रन का टारगेट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 10:52 PM IST

Updated : Jun 23, 2024, 10:38 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश प्रीनियर लीग यानी एमपीएल शनिवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच ग्वालियर चीता और भोपाल लेपर्ड के बीच खेला जा रहा है. ग्वालियर चीता ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. 20 ओवरों की समाप्ति पर भोपाल लेपर्ड ने आठ विकेट खोकर 171 रन बोर्ड में लगाए हैं. ग्वालियर चीता को जीत के लिए 172 रन का टारगेट दिया है.

रविवार को होगा फाइनल मुकाबला

एमपीएल में शनिवार को लीग का सबसे महत्वपूर्ण मैच खेला गया है, क्योंकि यह दूसरा सेमीफाइनल मैच है. जिसमें ग्वालियर चीता और भोपाल लेपर्ड के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में जीतने वाली टीम रविवार को होने वाले पर के फाइनल मैच में जबलपुर लॉयस के साथ मुकाबला करेगी.

ग्वालियर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया

एमपीएल का दूसरा सेमीफाइनल मैच भोपाल लेपर्ड और ग्वालियर चीता के बीच हो रहा है. जीतने वाली टीम कल यानी रविवार को फाइनल में खेलेगी. शनिवार को शाम 7:30 ग्वालियर चीता और भोपाल लेपर्ड के बीच मैच शुरू हुआ. जिसमें ग्वालियर चीता के कप्तान पार्थ सिंह साहनी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया. इस मैच की शुरुआत भी जोरदार रही ग्वालियर चीता के बॉलर विष्णु भारद्वाज ने एक के बाद एक लगातार दो विकेट लिए और 13 ओवर समाप्त होते-होते भोपाल लेपर्ड्स का स्कोर 114 रन बनाकर तीन विकेट हो चुका था. वही पहली इनिंग की समाप्ति पर 20 ओवर में भोपाल लेपर्ड ने आठ विकेट खोकर 171 रन बनाए और ग्वालियर चीता को 172 रन का टारगेट जीत के लिए दिया है.

भोपाल लेपर्ड ने पहली पारी में बनाए 171 रन (ETV Bharat)

रघुवंशी ने लगाई छक्कों की झड़ी

पहली इनिंग में खेलते हुए भोपाल लेपर्ड के गौतम रघुवंशी ने जमकर अपने बल्ले का कमाल दिखाया. उन्होंने इनिंग में सबसे अधिक 41 बॉल्स पर 58 रन बनाए. अपनी पारी में पांच छक्कों के साथ एक चौका जड़ा. वहीं उनके जोड़ीदार रहे अनिकेत वर्मा ने भी अपनी पारी में तीन छक्के जड़े. उन्होंने 25 बॉलों पर कुल 32 रन बनाए.

विष्णु भारद्वाज ने एक के बाद एक दो विकेट झटके

वहीं बॉलिंग टीम ग्वालियर चीता ने भी अपना जबरदस्त टीम वर्क दिखाया. टीम के कप्तान साहनी ने दो ओवर में सबसे कम 14 रन देकर दो विकेट झटके, तो वहीं विष्णु भारद्वाज ने चार ओवर में 20 रन दिए और दो विकेट अपने नाम किए. उन्होंने चौथे ओवर में एक के बाद एक भोपाल लेपर्ड के पाटीदार और गावली के विकेट चटकाए. इन दोनों बॉलर्स के अलावा ग्वालियर चीता के प्लेयर अंकित कुशवाह ने भी चार ओवर में 40 रन देकर दो विकेट हासिल किए. इसके अलावा अर्पित पटेल और राहुल बाथम ने भी एक-एक विकेट झटके.

ग्वालियर ने जीता टॉस (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

MPL में सोमवार को ग्वालियर चीता से भिड़े भोपाल लेपर्ड, बारिश की वजह से रुका मैच

MPL का रोमांच जारी, रोमांचक मुकाबले में ग्वालियर चीता ने रीवा जगुआर्स को हराया, जाने कहां हो गई चूक

पहले ही ओवर में गिर पहला विकेट

20 ओवर की समाप्ति के बाद ब्रेक हो गया और अब दर्शकों को दूसरी इनिंग में ग्वालियर चीता की बैटिंग का इंतजार है. टीम मैदान में पहुंच चुकी है और ओपनिंग बल्लेबाजों में अपूर्व द्विवेदी और यश दुबे ने बल्लेबाजी की कमान संभाली है. पांचवी बॉल पर यश दुबे पहला चौक जड़ने के बाद अगली बॉल में क्लीन बोल्ड हो गए. पहले ओवर की समाप्ति तक ग्वालियर चीता ने एक विकेट खोकर 5 रन बना लिए थे. वहीं चार ओवर पूरे होते होते ग्वालियर चीता अपने दो विकेट खो चुकी थी.

Last Updated : Jun 23, 2024, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details