ग्वालियर। मध्य प्रदेश प्रीनियर लीग यानी एमपीएल शनिवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच ग्वालियर चीता और भोपाल लेपर्ड के बीच खेला जा रहा है. ग्वालियर चीता ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. 20 ओवरों की समाप्ति पर भोपाल लेपर्ड ने आठ विकेट खोकर 171 रन बोर्ड में लगाए हैं. ग्वालियर चीता को जीत के लिए 172 रन का टारगेट दिया है.
रविवार को होगा फाइनल मुकाबला
एमपीएल में शनिवार को लीग का सबसे महत्वपूर्ण मैच खेला गया है, क्योंकि यह दूसरा सेमीफाइनल मैच है. जिसमें ग्वालियर चीता और भोपाल लेपर्ड के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में जीतने वाली टीम रविवार को होने वाले पर के फाइनल मैच में जबलपुर लॉयस के साथ मुकाबला करेगी.
ग्वालियर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया
एमपीएल का दूसरा सेमीफाइनल मैच भोपाल लेपर्ड और ग्वालियर चीता के बीच हो रहा है. जीतने वाली टीम कल यानी रविवार को फाइनल में खेलेगी. शनिवार को शाम 7:30 ग्वालियर चीता और भोपाल लेपर्ड के बीच मैच शुरू हुआ. जिसमें ग्वालियर चीता के कप्तान पार्थ सिंह साहनी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया. इस मैच की शुरुआत भी जोरदार रही ग्वालियर चीता के बॉलर विष्णु भारद्वाज ने एक के बाद एक लगातार दो विकेट लिए और 13 ओवर समाप्त होते-होते भोपाल लेपर्ड्स का स्कोर 114 रन बनाकर तीन विकेट हो चुका था. वही पहली इनिंग की समाप्ति पर 20 ओवर में भोपाल लेपर्ड ने आठ विकेट खोकर 171 रन बनाए और ग्वालियर चीता को 172 रन का टारगेट जीत के लिए दिया है.
रघुवंशी ने लगाई छक्कों की झड़ी
पहली इनिंग में खेलते हुए भोपाल लेपर्ड के गौतम रघुवंशी ने जमकर अपने बल्ले का कमाल दिखाया. उन्होंने इनिंग में सबसे अधिक 41 बॉल्स पर 58 रन बनाए. अपनी पारी में पांच छक्कों के साथ एक चौका जड़ा. वहीं उनके जोड़ीदार रहे अनिकेत वर्मा ने भी अपनी पारी में तीन छक्के जड़े. उन्होंने 25 बॉलों पर कुल 32 रन बनाए.