गौतम गंभीर ने तिरुपति बालाजी के किए दर्शन, टी20 वर्ल्ड कप की जीत पर दी टीम इंडिया को बधाई - Gautam Gambhir react on T20 WC - GAUTAM GAMBHIR REACT ON T20 WC
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर ने आंध्र प्रदेश में तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिली टीम इंडिया की जीत पर भी बात की है. पढ़िए पूरी खबर...
तिरुपति (आंध्र प्रदेश): भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व सांसद गौतम गंभीर ने इस समय आंध्र प्रदेश में मौजूद हैं. यहां पर गंभीर ने तिरुपति बालाजी के दर्शन किए और मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना भी की. इस दौरान गंभीर मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया के बारे में खुलकर बात की है.
गंभीर ने किए तिरुपति बालाजी के दर्शन आपको बता दें कि गंभीर ने सुबह के वीआईपी ब्रेक के दौरान तिरुमाला श्रीवरु के दर्शन किए. इस मौके पर उन्होंने मंदिर के बाहर मीडिया से बात भी बात की है. गौतम गंभीर ने बात करते हुए कहा कि, टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर 140 करोड़ भारतीयों को गौरवान्वित किया है और पूरा देश टीम इंडिया पर इस समय गर्व कर रहा है.
गौतम ने दी टीम इंडिया को बधाई उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा, कोहली और राहुल द्रविड़ को साउथ अफ्रीका पर 7 रनों फाइनल में मिली जीत पर बधाई दी. कोहली और रोहित के रिटायरमेंट पर गंभीर ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि, टी-20 कप जीतने से बेहतर रिटायरमेंट का मौका और क्या हो सकता है? उन्होंने कहा कि दोनों टेस्ट और वनडे के मैच खेलेंगे.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका 177 रनों का पीछा करते हुए 169 रन ही बना पाई और 7 रनों से मैच हार गई.
गंभीर ने केकेआर को दिलाई थी ट्रॉफी गंभीर 2007 में टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम और 2011 वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे, जिसकी कप्तानी करिश्माई महेंद्र सिंह धोनी ने की थी. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर के रूप में लौटे और टीम ने तीसरी बार खिताब जीता. इससे पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज लखनऊ सुपर जायंट्स के सपोर्ट स्टाफ में भी थे.