कोच्चि: केरल के जाने-माने पूर्व फुटबॉलर टी.के. चथुन्नी का बुधवार को 79 वर्ष की आयु में कैंसर से जूझते हुए एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन से भारतीय फुटबॉल जगत में चारों ओर शोक की लहर दौड़ गई है. प्रतिष्ठित संतोष ट्रॉफी में केरल और गोवा के लिए डिफेंडर के तौर पर खेलने वाले चथुन्नी ने कोचिंग की दुनिया में भी खूब नाम कमाया. उन्होंने बतौर कोच कई बेहतरीन खिलाड़ियों को तैयार किया है. वह भारतीय फुटबॉल के बेहतरीन कोचों में गिने जाते थे.
उनके नाम दर्ज हैं ये बड़ी उपलब्धियां
उन्होंने अपने कोचिंग कार्यकाल में मोहन बागान, एफसी कोचीन और डेम्पो गोवा सहित देश के कई प्रमुख क्लबों के अलावा केरल टीम को भी कोचिंग दी. उनकी कोचिंग में खिलाड़ियों ने हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है, जबकि कई टीमें भी खिताब जीतने में सफल रही हैं. उनके कोचिंग करियर की मुख्य उपलब्धि आई.एम. विजयन और कई अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तैयार करना था. जो फुटबॉल की दुनिया में बड़ा कीर्तिमान हासिल कर चुके हैं.