दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पूर्व दिगग्ज बल्लेबाज सुनील गावस्कर आज मना रहे हैं 75वां जन्मदिन, बीसीसीआई ने दी बधाई - Sunil Gavaskar Birthday - SUNIL GAVASKAR BIRTHDAY

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज सुनील गावस्कर आज 75 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन पर बीसीसीआई सचिव जय शाह और क्रिकेटर्स ने उन्हें बधाई दी है. पढ़ें पूरी खबर...

unil Gavaskar celebrating His 75th Birthday
सुनील गावस्कर (IANS and ANI PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 10, 2024, 3:22 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर बुधवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. 10 जुलाई 1949 को जन्मे भारतीय टीम के पूर्व लिटिल मास्टर आज 75 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन पर बीसीसीआई समेत तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने उनको बधाई दी है.

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, 1983 विश्व कप विजेता और पूर्व टीमइंडिया कप्तान और बल्लेबाजी के दिग्गज, सुनील गावस्कर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. इसके साथ ही बीसीसीआई ने उनका शानदार आंकड़ो के भी पेश किया है.

233 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सुनील गावस्कर के नाम 13,214 रन हैं. इसके साथ ही गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. इसके अलावा बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी उनको बधाई दी है. उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो सुनील गावस्कर, आपकी बल्लेबाजी तकनीक इतनी बेहतरीन थी कि आप आक्रामक और रक्षात्मक दोनों तरह से समान रूप से खेल सकते थे. हर चीज के लिए शुभकामनाएं, और आने वाला साल शानदार रहे.

16 साल से अधिक के अंतरराष्ट्रीय करियर में, गावस्कर ने 125 टेस्ट और 108 वनडे खेले हैं. जिसमें वनडे में उनका 51.12 का औसत और टेस्ट में 35.13 का औसत रहा है. इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड में 1983 का वनडे विश्व कप भी जीता. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 35 शतक बनाए. जिसमें टेस्ट में 34 और वनडे में सिर्फ एक शतक है. इसके अलावा उनके नाम 72 अर्धशतक भी हैं. 1980 के दशक की शुरुआत तक कुछ मौकों पर भारत की कप्तानी भी की है.

यह भी पढ़ें : पवन सिंह पेरिस ओलंपिक में जूरी होंगे, लगातार दूसरी बार मिली बड़ी जिम्मेदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details