बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व क्रिकेटर डोड्डा गणेश लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए हैं. शुक्रवार को बेंगलुरु के मल्लेश्वर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय, जगन्नाथ भवन में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में पूर्व क्रिकेटर डोड्डा गणेश के साथ-साथ कई नेता भाजपा में शामिल हुए. पूर्व सीएम येदियुरप्पा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विजयेंद्र और अन्य लोगों ने सभी नेताओं का पार्टी का झंडा देकर स्वागत किया.
इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा, 'मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए पूरे देश में मोदी समर्थक माहौल बन गया है, मोदी ने 400+ सीटों का लक्ष्य रखा है. प्रदेश में हर तरफ फिर से मोदी का माहौल बन गया है. देश की सुरक्षा और विकास के लिए मोदी दोबारा सत्ता में आएं'.