नई दिल्ली: हॉकी इंडिया की ओर से भारत में एफआईएच प्रो लीग 2024 की शुरूआत होने वाली है. महिला एफआईएच प्रो लीग की शुरुआत 3 फरवरी से हो रही है. इस लीग का पहला चरण 3 से 9 फरवरी तक भुवनेश्वर में खेला जाआगा जबकि दूसरे चरण के मैच 12 से 18 फरवरी के बीच राउरकेला में खेले जाएंगे.
कब और किससे होगें भारत के मैच
पहले दौर के मैच - इस लीग में भारतीय महिला हॉकी टीम को अपना पहला मैच 3 फरवरी को भुवनेश्वर में चीन के खिलाफ खेलना है. टीम इंडिया दूसरे मैच में 4 फरवरी को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी. तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया से इंडिया 7 फरवरी को दो-दो हाथ करती हुई नजर आएगी. यूनाइटेड स्टेट्स (यूएसए) के साथ भारतीय टीम अपना चौथा मैच 9 फरवरी को खेलने वाली है. ये सभी मैच भुवनेश्वर में खेले जाएंगे. इन सभी मैचों के प्रसारण का समय भारतीय समयानुसार रात 7.30 बजे से होगा.
दूसरे दौर के मैच - भारत दूसरे दौर का पहला मैच 12 फरवरी को चीन के साथ खेलेगी. दूसरा मैच नीदरलैंड के खिलाफ 14 फरवरी को होगा. भारतीय महिला हॉकी टीम 17 फरवरी को अपना तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा. चौथे मैच में यूएस की टीम के साथ 18 फरवरी को टीम इंडिया भिड़ेगी. ये सभी मैच राउरकेला में खेले जाएंगे. इन सभी मैचों के प्रसारण का समय भारतीय समयानुसार रात 7.30 बजे से होगा हैं.
कितनी टीम लेंगी टूर्नामेंट में हिस्सा
इस टूर्नामेंट में भारत, चीन, यूएए, नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन पांचों टीमों के बीच में से अंत में विजेता का फैसला होगा. भारत की टीम इस टूर्नामेंट में होम एंडवांटेज का फायदा उठा सकती है. उन्हें अपने घरेलू दर्शकों का भी फायदा मिलेगा. भारत दोनों चरणों में हर टीम से 2-2 बार खेलता हुआ नजर आएगा.