दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से हैरी ब्रूक हुए बाहर, जानें किस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस - हैरी ब्रूक

इंग्लैंड के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. वह व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड वापस लौटेंगे हालांकि वह फिलहाल भारत के हैदराबाद में मौजूद हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Harry brook
हैरी ब्रूक

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 21, 2024, 5:00 PM IST

Updated : Jan 21, 2024, 5:45 PM IST

नई दिल्ली : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. इससे पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज हैरी ब्रूक सभी टेस्ट मैचो से बाहर हो गए हैं. हालांकि उनके टेस्ट सीरीज से बाहर होने की वजह व्यक्तिगत कारण है. ब्रूक इस सीरीज के लिए हैदराबाद भी पहुंच गए थे लेकिन अब उन्होंने वापस जाने का फैसला किया है.

बता दें कि हैरी ब्रूक इंग्लैंड के सबसे सफल और क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी आक्रमक पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं उन्होंने इंग्लैंड को कई मौकों पर जीत भी दिलाई है. इस बार के आईपीएल नीलामी में भी दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी अच्छी खासी रकम के साथ अपनी टीम के साथ जोड़ा है.

ब्रूक की जगह डैन लॉरेंस
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ब्रूक की जगह डैन लॉरेंस को अपनी टीम के साथ जोड़ा है. डैन लॉरेंस को अभी 11 टेस्ट मैचों का अनुभव है और उन्होंने 21 पारियों में 551 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 4 अर्धशतक भी शामिल हैं. इसके अलावा उन्हें अभी तक वनडे और टी20 खेलने का मौका नहीं मिला है.

ब्रूक के अगर टेस्ट में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक सिर्फ 12 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 20 पारियों में 4 शतक और 7 अर्धशतक जमा चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 62.16 की औसत से 1181 रन बनाए हैं. उनका टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर 186 रन का है.

शुरुआती दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम -
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर। सिराज, मुकेश कुमार, आवेश खान

भारत दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम -
बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर, जैक क्राउली, ओली रॉबिन्सन बेन डकेट, बेन फोक्स, जॉनी बेयरस्टो, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, जो रूट और मार्क वुड

यह भी पढ़ें : चेतेश्वर पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रचा नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने चौथे भारतीय बल्लेबाज
Last Updated : Jan 21, 2024, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details