नई दिल्ली : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. इससे पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज हैरी ब्रूक सभी टेस्ट मैचो से बाहर हो गए हैं. हालांकि उनके टेस्ट सीरीज से बाहर होने की वजह व्यक्तिगत कारण है. ब्रूक इस सीरीज के लिए हैदराबाद भी पहुंच गए थे लेकिन अब उन्होंने वापस जाने का फैसला किया है.
बता दें कि हैरी ब्रूक इंग्लैंड के सबसे सफल और क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी आक्रमक पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं उन्होंने इंग्लैंड को कई मौकों पर जीत भी दिलाई है. इस बार के आईपीएल नीलामी में भी दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी अच्छी खासी रकम के साथ अपनी टीम के साथ जोड़ा है.
ब्रूक की जगह डैन लॉरेंस
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ब्रूक की जगह डैन लॉरेंस को अपनी टीम के साथ जोड़ा है. डैन लॉरेंस को अभी 11 टेस्ट मैचों का अनुभव है और उन्होंने 21 पारियों में 551 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 4 अर्धशतक भी शामिल हैं. इसके अलावा उन्हें अभी तक वनडे और टी20 खेलने का मौका नहीं मिला है.