नई दिल्ली : आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों की चोट टीमों के लिए बड़ी समस्या रही है. दिल्ली कैपिटल्स को भी इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने आईपीएल शुरू होने के ठीक पहले आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था. अब चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श भी आईपीएल के बचे हुए सीजन से बाहर हो गए हैं.
मिशेल मार्श आईपीएल 2024 से बाहर
दिल्ली कैपिटल्स के दाएं हाथ के बल्लेबाज मिशेल मार्श हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईपीएल के मौजूदा सीजन के बाकी बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं. मार्श अपनी दाहिनी हैमस्ट्रिंग में लगी चोट का इलाज कराने के लिए ऑस्ट्रेलिया वापस चले गए थे और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह कैश-रिच लीग में वापसी नहीं करेंगे.
आईपीएल 2024 में मार्श का प्रदर्शन
इस ऑलराउंडर ने इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए केवल 4 मैच खेले, जिसमें 3 पारियों में 23 के बेस्ट स्कोर के साथ 61 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 ओवर भी फेंके और 1 विकेट हासिल किया. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने चौथे मैच के दौरान घायल हो गए.