नई दिल्ली: दिसंबर का महीना शुरू हो चुका है, लेकिन दिल्ली की सर्दी अभी तक अपनी पहचान नहीं दिखा पाई है. आमतौर पर इस समय राजधानी में ठंड अपने चरम पर होती है, लेकिन इस बार निवासियों को ऐसा महसूस हो रहा है कि ठंड का अनुभव हल्का ही रहेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिसंबर के पहले चार से पांच दिनों में सामान्य से ज्यादा गर्मी रहेगी, और उसके बाद धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगेगी.
वर्तमान मौसम की स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सुबह के समय धुंध का असर देखने को मिला, अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो जाने की बात कही जा रही है, जो इसे 8 से 9 डिग्री तक पहुंचा सकती है. अधिकतम तापमान भी 27 डिग्री से घटकर 25 डिग्री हो सकता है.
मौसम की यह स्थिति मंगलवार से गुरुवार तक जारी रहने की उम्मीद है, जबकि अगले तीन दिनों में तापमान में गिरावट के साथ ठंड का अनुभव थोड़ा और बढ़ने की संभावना है.
वायु गुणवत्ता की चिंता
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीसीबी) के अनुसार, सोमवार सुबह 7:15 बजे तक दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 273 अंक पर है. दिल्ली एनसीआर के अन्य शहरों में भी एयर क्वालिटी संतोषजनक नहीं है. उदाहरण के लिए, फरीदाबाद में AQI 159, गुरुग्राम में 200, गाजियाबाद में 189, ग्रेटर नोएडा में 216 और नोएडा में 180 अंक पर है.
#WATCH | Trains' movement continues amid smog in Delhi. Visuals from New Delhi Railway Station.
— ANI (@ANI) December 2, 2024
AQI is categorised as 'very poor' according to the CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/dWgoKCuI2o
दिल्ली के कई क्षेत्रों में AQI लेवल 300 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया है, जिसमें आनंद विहार 303, द्वारका सेक्टर 8 360, आरटीओ जहांगीरपुरी 310, नेहरू नगर 334 और आरके पुरम 305 अंक पर हैं. वहीं, कुछ अन्य क्षेत्र जैसे अलीपुर, अशोक विहार और बवाना में भी AQI स्तर 200 से ऊपर है.
#WATCH | Delhi: A thin layer of smog envelops the capital city as the AQI has been categorised as 'poor' according to the CPCB.
— ANI (@ANI) December 2, 2024
(Drone visuals from Nizamuddin, shot at 7:30 AM) pic.twitter.com/EGIjYupwjr
ये भी पढ़ें: