नई दिल्ली: लक्ष्य सेन ने रविवार को सैयद मोदी इंटरनेशनल के फाइनल में सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को हराकर पुरुष एकल का खिताब जीता है. सेन ने 21-6, 21-7 से अपने विरोधी को मात देकर खिताब जीता है.
इससे पहले पीवी सिंधु ने महिला एकल ट्रॉफी जीतकर अपने बहुप्रतीक्षित खिताब के सूखे को समाप्त किया. उन्होंने महिला सिंग्लस का खिताब अपने नाम किया. इसके साथ ही ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय जोड़ी ने महिला युगल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.
पीवी सिंधु ने खिताब पर किया कब्जा
स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने रविवार को चीन की वू लुओ यू को हराकर प्रतिष्ठित सैयद मोदी इंटरनेशनल जीता है. भारतीय शटलर ने अपने चीनी प्रतिद्वंद्वी पर आसान जीत दर्ज की और दो सीधे सेटों में मुकाबला जीता. उन्होंने मैच 21-14, 21-16 से जीता. इसके साथ ही, अब वह साइना नेहवाल के साथ सबसे ज़्यादा खिताब (3) जीतने वालों में शामिल हो गई हैं.
सिंधु ने पहले सेट में आसानी से दबदबा बनाया और 21-14 से जीत हासिल कर इसे अपने नाम कर लिया. दूसरा सेट काफी करीबी मुकाबले वाला रहा. दोनों शटलर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, जब तक स्कोर 10-10 नहीं हो गया, लेकिन सिंधु ने दूसरे सेट में बढ़त हासिल कर ली.
That winning moment🏆🥇🌟and the girls are Champions in WD at the #SyedModiInternational2024 Way to go Champions💪🔥🚀#badminton #bai https://t.co/XEXnVcg0wB
— BAI Media (@BAI_Media) December 1, 2024
सिंधु ने पहले गेम में दमदार शुरुआत की और 8-5 से आगे हो गईं. विरोधी के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी 11-9 से दो अंकों की बढ़त हासिल करने में सफल रहीं. ब्रेक के बाद सिंधु ने गियर बदला और 15-10 से आगे हो गईं और रैलियों पर अपना नियंत्रण बनाए रखते हुए पहला गेम आसानी से जीत लिया.
ट्रीसा और गायत्री ने मचाया धमाल
महिला युगल में ट्रीसा और गायत्री ने चीन की बाओ ली जिंग और ली कियान पर 21-18, 21-11 से जीत दर्ज की. इसके साथ ही इन दोनों ने महिला युगल का खिताब अपने नाम कर लिया.
पृथ्वी और प्रतीक को मिली हार
पुरुष युगल में पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय और साई प्रतीक की जोड़ी को फाइनल में चीन के हुआंग डि और लियू यांग से 14-21, 21-19, 17-21 के स्कोर से हार का सामना करना पड़ गया.