ETV Bharat / sports

लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु ने जीता सिंगल्स का खिताब, ट्रीसा-गायत्री ने महिला डबल्स की ट्रॉफी पर किया कब्जा - BADMINTON

सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष और महिला सिंगल्स का खिताबत लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु ने जीत लिया है.

Lakshya Sen and PV Sindhu
लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 1, 2024, 7:02 PM IST

Updated : Dec 1, 2024, 7:46 PM IST

नई दिल्ली: लक्ष्य सेन ने रविवार को सैयद मोदी इंटरनेशनल के फाइनल में सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को हराकर पुरुष एकल का खिताब जीता है. सेन ने 21-6, 21-7 से अपने विरोधी को मात देकर खिताब जीता है.

इससे पहले पीवी सिंधु ने महिला एकल ट्रॉफी जीतकर अपने बहुप्रतीक्षित खिताब के सूखे को समाप्त किया. उन्होंने महिला सिंग्लस का खिताब अपने नाम किया. इसके साथ ही ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय जोड़ी ने महिला युगल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.

पीवी सिंधु ने खिताब पर किया कब्जा
स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने रविवार को चीन की वू लुओ यू को हराकर प्रतिष्ठित सैयद मोदी इंटरनेशनल जीता है. भारतीय शटलर ने अपने चीनी प्रतिद्वंद्वी पर आसान जीत दर्ज की और दो सीधे सेटों में मुकाबला जीता. उन्होंने मैच 21-14, 21-16 से जीता. इसके साथ ही, अब वह साइना नेहवाल के साथ सबसे ज़्यादा खिताब (3) जीतने वालों में शामिल हो गई हैं.

सिंधु ने पहले सेट में आसानी से दबदबा बनाया और 21-14 से जीत हासिल कर इसे अपने नाम कर लिया. दूसरा सेट काफी करीबी मुकाबले वाला रहा. दोनों शटलर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, जब तक स्कोर 10-10 नहीं हो गया, लेकिन सिंधु ने दूसरे सेट में बढ़त हासिल कर ली.

सिंधु ने पहले गेम में दमदार शुरुआत की और 8-5 से आगे हो गईं. विरोधी के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी 11-9 से दो अंकों की बढ़त हासिल करने में सफल रहीं. ब्रेक के बाद सिंधु ने गियर बदला और 15-10 से आगे हो गईं और रैलियों पर अपना नियंत्रण बनाए रखते हुए पहला गेम आसानी से जीत लिया.

ट्रीसा और गायत्री ने मचाया धमाल
महिला युगल में ट्रीसा और गायत्री ने चीन की बाओ ली जिंग और ली कियान पर 21-18, 21-11 से जीत दर्ज की. इसके साथ ही इन दोनों ने महिला युगल का खिताब अपने नाम कर लिया.

पृथ्वी और प्रतीक को मिली हार
पुरुष युगल में पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय और साई प्रतीक की जोड़ी को फाइनल में चीन के हुआंग डि और लियू यांग से 14-21, 21-19, 17-21 के स्कोर से हार का सामना करना पड़ गया.

ये खबर भी पढ़ें : सात्विक-चिराग की जोड़ी का शानदार प्रदर्शन, चाइना मास्टर्स के सेमीफाइनल में बनाई जगह

नई दिल्ली: लक्ष्य सेन ने रविवार को सैयद मोदी इंटरनेशनल के फाइनल में सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को हराकर पुरुष एकल का खिताब जीता है. सेन ने 21-6, 21-7 से अपने विरोधी को मात देकर खिताब जीता है.

इससे पहले पीवी सिंधु ने महिला एकल ट्रॉफी जीतकर अपने बहुप्रतीक्षित खिताब के सूखे को समाप्त किया. उन्होंने महिला सिंग्लस का खिताब अपने नाम किया. इसके साथ ही ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय जोड़ी ने महिला युगल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.

पीवी सिंधु ने खिताब पर किया कब्जा
स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने रविवार को चीन की वू लुओ यू को हराकर प्रतिष्ठित सैयद मोदी इंटरनेशनल जीता है. भारतीय शटलर ने अपने चीनी प्रतिद्वंद्वी पर आसान जीत दर्ज की और दो सीधे सेटों में मुकाबला जीता. उन्होंने मैच 21-14, 21-16 से जीता. इसके साथ ही, अब वह साइना नेहवाल के साथ सबसे ज़्यादा खिताब (3) जीतने वालों में शामिल हो गई हैं.

सिंधु ने पहले सेट में आसानी से दबदबा बनाया और 21-14 से जीत हासिल कर इसे अपने नाम कर लिया. दूसरा सेट काफी करीबी मुकाबले वाला रहा. दोनों शटलर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, जब तक स्कोर 10-10 नहीं हो गया, लेकिन सिंधु ने दूसरे सेट में बढ़त हासिल कर ली.

सिंधु ने पहले गेम में दमदार शुरुआत की और 8-5 से आगे हो गईं. विरोधी के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी 11-9 से दो अंकों की बढ़त हासिल करने में सफल रहीं. ब्रेक के बाद सिंधु ने गियर बदला और 15-10 से आगे हो गईं और रैलियों पर अपना नियंत्रण बनाए रखते हुए पहला गेम आसानी से जीत लिया.

ट्रीसा और गायत्री ने मचाया धमाल
महिला युगल में ट्रीसा और गायत्री ने चीन की बाओ ली जिंग और ली कियान पर 21-18, 21-11 से जीत दर्ज की. इसके साथ ही इन दोनों ने महिला युगल का खिताब अपने नाम कर लिया.

पृथ्वी और प्रतीक को मिली हार
पुरुष युगल में पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय और साई प्रतीक की जोड़ी को फाइनल में चीन के हुआंग डि और लियू यांग से 14-21, 21-19, 17-21 के स्कोर से हार का सामना करना पड़ गया.

ये खबर भी पढ़ें : सात्विक-चिराग की जोड़ी का शानदार प्रदर्शन, चाइना मास्टर्स के सेमीफाइनल में बनाई जगह
Last Updated : Dec 1, 2024, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.