नई दिल्ली: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच 6-10 दिसंबर के तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड के ओवल में खेला जाने वाला है. ये पिंक बॉल टेस्ट मैच होगा, जो डे-नाइट मैच है. पर्थ टेस्ट मिस करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी रोहित शर्मा एडिलेड में करते हुए नजर आएंगे.
टीम इंडिया में कई ऐसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, टीम के लिए लगभग हर अनुभवी खिलाड़ी पिंक बॉल टेस्ट खेल चुका है, लेकिन टीम में दो ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए तो काफी मैच खेले हैं, पर भारतीय टीम के लिए एक भी पिंक बॉल मैच नहीं खेला है. आज हम आपको उन्हीं खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.
1 - केएल राहुल
इंडियन क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने भारत के लिए अब तक एक भी पिंक बॉल टेस्ट मैच नहीं खेला है. राहुल टीम इंडिया में बतौर ओपनर और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए नजर आए हैं. राहुल ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में साल 2014 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक भारत के लिए 54 टेस्ट मैचों की 93 पारियों में 8 शतक और 16 अर्धशतकों की मदद से 3084 रन बनाए हैं, लेकिन उन्होंने भारतीय टीम के लिए अब तक कोई भी पिंक बॉल टेस्ट मैच नहीं खेला है.
2 - यशस्वी जायसवाल
टीम इंडिया के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने भारत के लिए अब तक एक भी पिंक बॉल टेस्ट मैच नहीं खेला है. यशस्वी ने भारत के लिए 2023 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 15 मैचों की 28 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए बतौर सलामी बल्लेबाज 4 शतक और 8 अर्धशतकों के साथ 1568 रन बनाए हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए एक भी पिंक बॉल टेस्ट मैच नहीं खेला है.
अब इन दोनों खिलाड़ियों के पास मौका होगा कि एडिलेड में होने वाले अपने पहले पिंक बॉल टेस्ट मैच में ये दोनों भारतीय खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरेंगे. इन दोनों के अलावा कई ऐसे युवा खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने भारत के लिए पिंक बॉल टेस्ट मैच अभी तक नहीं खेला है. इनमें एक-एक टेस्ट मैच खेलने वाले नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा है, वहीं 6 टेस्ट वाले सरफराज खान, 4 टेस्ट खेलने वाले ध्रुव जुरेल और 5 टेस्ट खेलने वाले आकाश दीप जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.