नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर कथित तौर पर तरल पदार्थ फेंकने के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है, दिल्ली पुलिस के मुताबिक "आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंकने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एक गिलास और आंशिक रूप से पानी से भरी 500 मिलीलीटर की बोतल जब्त की गई है. आरोपी की नाम अशोक कुमार झा बताया जा रहा है जिसके खिलाफ धारा 126/169 BNS के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक आगे की जांच जारी है.
शनिवार को AAP चीफ अरविंद केजरीवाल दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में पदयात्रा कर रहे थे, पुलिस के अनुसार, आप प्रमुख जनता से बातचीत कर रहे थे, तभी अशोक झा ने केजरीवाल पर कुछ तरह पदार्थ फेंकने का प्रयास किया. हालांकि, उन्हें पास खड़े पुलिसकर्मियों ने तुरंत अशोक को पकड़ लिया.
पुलिस ने कहा, "आरोपी के प्रयास को विफल कर दिया गया और उसे हिरासत में ले लिया गया. आरोपी खानपुर डिपो में बस मार्शल के रूप में काम करता है. उसने ऐसा क्यों किया इसका पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है."
पुलिस ने तरल पदार्थ को बताया 'पानी'
पुलिस के मुताबिक अशोक कुमार झा ने शनिवार को एक पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर कुछ तरल पदार्थ छिड़क दिया था. AAP का दावा था कि ये स्प्रिट है और हमलावर केजरीवाल को आग लगाना चाहता था. वहीं पुलिस के मुताबिक फेंका गया पदार्थ पानी है जो पूर्व बस मार्शल की ओर से फेंका गया था.
इस घटना के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आरोप लगाया था कि आरोपी बीजेपी से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा, "दिनदहाड़े भाजपा कार्यकर्ता ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया. भाजपा तीसरी बार दिल्ली चुनाव हारने से घबरा रही है. दिल्लीवासी इस तरह की शर्मनाक हरकतों का जवाब देंगे. पिछली बार उन्हें आठ सीटें मिली थीं, इस बार उन्हें एक भी सीट नहीं मिलेगी।"
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस हमले को "शर्मनाक" बताया. "दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में अरविंद केजरीवाल पर हुआ हमला शर्मनाक है. जब से केजरीवाल जी ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था और जन सुरक्षा पर भाजपा से सवाल पूछना शुरू किया है, तब से भाजपा में बेचैनी साफ देखी जा रही है. यह हमला उसी घबराहट का नतीजा है. 35 दिनों में उन पर यह तीसरा हमला है. जब भी भाजपा अपने कर्तव्यों से विमुख होती है, तो इस तरह के हथकंडे अपनाती है."
ये भी पढ़ें- गैंगस्टर ने दिल्ली पर कब्जा कर लिया... दहशत में लोग, अमित शाह पर भड़के केजरीवाल
ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल ने कालकाजी में की पदयात्रा, कहा- भाजपा ने दिल्ली का बेड़ा गर्क कर दिया