यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने कहा; ''अगर हम मुख्यमंत्री के रूप में और पूरी कैबिनेट के साथ संगम में स्नान कर सकते हैं, तो मैं केजरीवाल जी से पूछता हूं कि क्या वो और उनकी कैबिनेट यमुना जी में स्नान कर सकते हैं? केजरीवाल ने यमुना को गंदे नाले में तब्दील कर दिया है. सड़क पर गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है ये आज मैं खुद देख रहा हूं, ये छूट आपने एक व्यक्ति और उसके साथियों को क्यों दे दी है? दिल्ली में इतना कूड़ा हर जगह है कि पूरी राजधानी की दुर्गति हो गई है. आज हमारे वाहनों को यहां उसी सीवर के पानी से गुजरना पड़ा"
दिल्ली में योगी आदित्यनाथ की पहली रैली, रोहिंग्या मुद्दे पर AAP की सरकार को घेरा - DELHI ELECTION 2025
Published : Jan 23, 2025, 11:45 AM IST
|Updated : Jan 23, 2025, 4:36 PM IST
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. जहां एक तरफ पार्टियां अपनी तरफ से चुनावी वादों की घोषणाएं कर रही हैं, वहीं नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी जारी है. इसके अलावा पार्टियां लगातार जनसभाएं कर लोगों को अपनी तरफ करने की पुरजोर कोशिश कर रही हैं, जिसमें पार्टियों के स्टार प्रचारक भी साथ दे रहे हैं. आज दिल्ली में कई बड़े नेताओं की जनसभा है.
LIVE FEED
किराड़ी जनसभा में योगी ने कहा- केजरीवाल ने यमुना को गंदे नाले में तब्दील कर दिया
किराड़ी की रैली में योगी ने यमुना मुद्दे पर केजरीवाल को घेरा
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किराड़ी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बजरंग शुक्ला के समर्थन में आज एक जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कल आपने देखा होगा कि मेरे साथ प्रयागराज के संगम में 54 मंत्रियों ने डुबकी लगाई. एक मुख्यमंत्री के तौर पर अगर मैं और मेरे मंत्री संगम में डुबकी लगा सकते हैं, तो मैं आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल से पूछता हूं कि क्या वह भी यमुना जी में जाकर अपने मंत्रियों के साथ डुबकी लगा सकते हैं?
केजरीवाल बोले- दिल्ली में बेरोजगारी को खत्म करना हमारी प्राथमिकता
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगले 5 सालों में हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता दिल्ली में बेरोजगारी को खत्म करना होगी.मेरी टीम रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए योजना तैयार कर रही है.
संजय सिंह का आरोप, पुलिस आप कार्यकर्ताओं के घरों पर छापेमारी करती है
AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि पुलिस रात 10 बजे हमारे कार्यकर्ताओं के घरों पर छापेमारी करती है. क्योंकि किसी ने कहा कि संदिग्ध लोग प्रचार कर रहे हैं. क्या पुलिस को रात में किसी के घर में घुसने और बिना नोटिस, बिना समन, बिना FIR के छापेमारी या जांच करने का अधिकार है?
आतिशी का आरोप निराधार: आरपी सिंह
भाजपा नेता आरपी सिंह ने मुख्यमंत्री आतिशी के पत्र पर कहा कि अगर उनके पास कोई सबूत है तो उन्हें पेश करना चाहिए, अगर उनके पास तथ्य हैं तो उन्हें तथ्यों के आधार पर बात करनी चाहिए. निराधार आरोप लगाने का कोई मतलब नहीं है. वे जानती हैं कि वे चुनाव हार रही हैं इसलिए निराधार आरोप लगा रही हैं.
केजरीवाल को समझ में आ गया कि वो चुनाव हार रहे: राज कुमार आनंद
दिल्ली के पटेल नगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राज कुमार आनंद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को समझ में आ गया है कि वो चुनाव हार रहे हैं और जब वो चुनाव हारते हैं या कोई भी चुनाव हारता है तो वो इस तरह की बातें करते हैं कि EVM खराब हो गया है और SHO से रुकवाया जा रहा है, उन्हें गृह मंत्रालय से फ़ोन आ गया. उन्हें पता चल गया है कि उनका काम तमाम हो चुका है. इसीलिए आतिशी कह रही हैं और अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि SHO को सीधे गृह मंत्रालय से फ़ोन आ रहा है. इसका मतलब उन्हें समझ आ गया है कि अब उन्हें बहाना बनाना है.
संदीप दीक्षित ने आप और भाजपा पर बोला हमला
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि ये सच है कि पैसे बांटे जा रहे हैं. जब कोई व्यक्ति देख लेता है कि वो चुनाव में असफल हो रहा है और उसके पास विकास के बारे में बात करने के लिए कुछ नहीं है..तो वो पैसे, कंबल बांटना शुरू कर देते हैं..कल मैं ईस्ट किदवई नगर में था और वहां के लोगों ने मुझे ये दिया और कहा कि परवेश ये बांट रहे हैं. आचार संहिता लागू हो चुकी है उसके बाद ये बांटे जा रहे हैं..चुनाव आयोग को कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मैं परवेश जी से कहूंगा आप मुद्दों पर लड़ाई लड़िए..मेरा संजय सिंह से भी एक सवाल है, कल हम काली बाड़ी इलाके में प्रचार कर रहे थे और वहां कुछ महिलाओं ने कहा कि AAP 1000 रुपए बांट रही है और वे इसके लिए जा रही हैं...तो दोनों पार्टियां इसमें शामिल हैं..मैं आशा करूंगा चुनाव आयोग इसको संज्ञान में ले और कार्रवाई करें.
आतिशी ने दिल्ली के चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर लगाया ये आरोप
दिल्ली की मुख्यमंत्री और AAP नेता आतिशी ने दिल्ली के चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत को बंद करने की कोशिश कर रही है, जिन्होंने 21 और 22 जनवरी को AAP कार्यकर्ताओं को कथित तौर पर धमकाया था. मुख्यमंत्री आतिशी ने लिखा है कि AAP कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा झूठे बयानों पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया जा रहा है.
मुख्यमंत्री आतिशी के पत्र पर अलका लांबा की प्रतिक्रिया
कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने मुख्यमंत्री आतिशी के पत्र पर कहा कि मुझे नहीं पता कि इन दोनों के बीच क्या चल रहा है, इनका एकमात्र मकसद मुद्दों से ध्यान भटकाना है. मैं कालकाजी के लोगों के बीच हूं, उनकी प्रतिक्रिया बहुत अच्छी है. वे किसी भी हिंसा या रमेश बिधूड़ी द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा का समर्थन नहीं करते हैं. लोग भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों से नाराज हैं
योगी आदित्यनाथ की जनसभा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिल्ली में आज अलग-अलग विधानसभा में तीन जनसभाएं होनी हैं. योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा किराड़ी विधानसभा में तिरंगा चौक पर दोपहर दो बजे, दूसरी जनसभा करोल बाग विधानसभा में आर्य समाज मंदिर रोड पर पुलिस चौकी के पास दोपहर चार बजे और तीसरी जनसभा शाम सात बजे जनकपुरी विधानसभा के महावीर एनक्लेव में होगी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. जहां एक तरफ पार्टियां अपनी तरफ से चुनावी वादों की घोषणाएं कर रही हैं, वहीं नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी जारी है. इसके अलावा पार्टियां लगातार जनसभाएं कर लोगों को अपनी तरफ करने की पुरजोर कोशिश कर रही हैं, जिसमें पार्टियों के स्टार प्रचारक भी साथ दे रहे हैं. आज दिल्ली में कई बड़े नेताओं की जनसभा है.
LIVE FEED
किराड़ी जनसभा में योगी ने कहा- केजरीवाल ने यमुना को गंदे नाले में तब्दील कर दिया
यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने कहा; ''अगर हम मुख्यमंत्री के रूप में और पूरी कैबिनेट के साथ संगम में स्नान कर सकते हैं, तो मैं केजरीवाल जी से पूछता हूं कि क्या वो और उनकी कैबिनेट यमुना जी में स्नान कर सकते हैं? केजरीवाल ने यमुना को गंदे नाले में तब्दील कर दिया है. सड़क पर गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है ये आज मैं खुद देख रहा हूं, ये छूट आपने एक व्यक्ति और उसके साथियों को क्यों दे दी है? दिल्ली में इतना कूड़ा हर जगह है कि पूरी राजधानी की दुर्गति हो गई है. आज हमारे वाहनों को यहां उसी सीवर के पानी से गुजरना पड़ा"
किराड़ी की रैली में योगी ने यमुना मुद्दे पर केजरीवाल को घेरा
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किराड़ी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बजरंग शुक्ला के समर्थन में आज एक जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कल आपने देखा होगा कि मेरे साथ प्रयागराज के संगम में 54 मंत्रियों ने डुबकी लगाई. एक मुख्यमंत्री के तौर पर अगर मैं और मेरे मंत्री संगम में डुबकी लगा सकते हैं, तो मैं आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल से पूछता हूं कि क्या वह भी यमुना जी में जाकर अपने मंत्रियों के साथ डुबकी लगा सकते हैं?
केजरीवाल बोले- दिल्ली में बेरोजगारी को खत्म करना हमारी प्राथमिकता
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगले 5 सालों में हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता दिल्ली में बेरोजगारी को खत्म करना होगी.मेरी टीम रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए योजना तैयार कर रही है.
संजय सिंह का आरोप, पुलिस आप कार्यकर्ताओं के घरों पर छापेमारी करती है
AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि पुलिस रात 10 बजे हमारे कार्यकर्ताओं के घरों पर छापेमारी करती है. क्योंकि किसी ने कहा कि संदिग्ध लोग प्रचार कर रहे हैं. क्या पुलिस को रात में किसी के घर में घुसने और बिना नोटिस, बिना समन, बिना FIR के छापेमारी या जांच करने का अधिकार है?
आतिशी का आरोप निराधार: आरपी सिंह
भाजपा नेता आरपी सिंह ने मुख्यमंत्री आतिशी के पत्र पर कहा कि अगर उनके पास कोई सबूत है तो उन्हें पेश करना चाहिए, अगर उनके पास तथ्य हैं तो उन्हें तथ्यों के आधार पर बात करनी चाहिए. निराधार आरोप लगाने का कोई मतलब नहीं है. वे जानती हैं कि वे चुनाव हार रही हैं इसलिए निराधार आरोप लगा रही हैं.
केजरीवाल को समझ में आ गया कि वो चुनाव हार रहे: राज कुमार आनंद
दिल्ली के पटेल नगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राज कुमार आनंद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को समझ में आ गया है कि वो चुनाव हार रहे हैं और जब वो चुनाव हारते हैं या कोई भी चुनाव हारता है तो वो इस तरह की बातें करते हैं कि EVM खराब हो गया है और SHO से रुकवाया जा रहा है, उन्हें गृह मंत्रालय से फ़ोन आ गया. उन्हें पता चल गया है कि उनका काम तमाम हो चुका है. इसीलिए आतिशी कह रही हैं और अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि SHO को सीधे गृह मंत्रालय से फ़ोन आ रहा है. इसका मतलब उन्हें समझ आ गया है कि अब उन्हें बहाना बनाना है.
संदीप दीक्षित ने आप और भाजपा पर बोला हमला
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि ये सच है कि पैसे बांटे जा रहे हैं. जब कोई व्यक्ति देख लेता है कि वो चुनाव में असफल हो रहा है और उसके पास विकास के बारे में बात करने के लिए कुछ नहीं है..तो वो पैसे, कंबल बांटना शुरू कर देते हैं..कल मैं ईस्ट किदवई नगर में था और वहां के लोगों ने मुझे ये दिया और कहा कि परवेश ये बांट रहे हैं. आचार संहिता लागू हो चुकी है उसके बाद ये बांटे जा रहे हैं..चुनाव आयोग को कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मैं परवेश जी से कहूंगा आप मुद्दों पर लड़ाई लड़िए..मेरा संजय सिंह से भी एक सवाल है, कल हम काली बाड़ी इलाके में प्रचार कर रहे थे और वहां कुछ महिलाओं ने कहा कि AAP 1000 रुपए बांट रही है और वे इसके लिए जा रही हैं...तो दोनों पार्टियां इसमें शामिल हैं..मैं आशा करूंगा चुनाव आयोग इसको संज्ञान में ले और कार्रवाई करें.
आतिशी ने दिल्ली के चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर लगाया ये आरोप
दिल्ली की मुख्यमंत्री और AAP नेता आतिशी ने दिल्ली के चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत को बंद करने की कोशिश कर रही है, जिन्होंने 21 और 22 जनवरी को AAP कार्यकर्ताओं को कथित तौर पर धमकाया था. मुख्यमंत्री आतिशी ने लिखा है कि AAP कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा झूठे बयानों पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया जा रहा है.
मुख्यमंत्री आतिशी के पत्र पर अलका लांबा की प्रतिक्रिया
कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने मुख्यमंत्री आतिशी के पत्र पर कहा कि मुझे नहीं पता कि इन दोनों के बीच क्या चल रहा है, इनका एकमात्र मकसद मुद्दों से ध्यान भटकाना है. मैं कालकाजी के लोगों के बीच हूं, उनकी प्रतिक्रिया बहुत अच्छी है. वे किसी भी हिंसा या रमेश बिधूड़ी द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा का समर्थन नहीं करते हैं. लोग भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों से नाराज हैं
योगी आदित्यनाथ की जनसभा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिल्ली में आज अलग-अलग विधानसभा में तीन जनसभाएं होनी हैं. योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा किराड़ी विधानसभा में तिरंगा चौक पर दोपहर दो बजे, दूसरी जनसभा करोल बाग विधानसभा में आर्य समाज मंदिर रोड पर पुलिस चौकी के पास दोपहर चार बजे और तीसरी जनसभा शाम सात बजे जनकपुरी विधानसभा के महावीर एनक्लेव में होगी.