नई दिल्ली: करोल बाग में हुई 90 लाख रुपये की लूट के मामले में दिल्ली पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए दो वाहन भी जब्त किए हैं. दिल्ली पुलिस ने कहा, "10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 50 लाख रुपये से अधिक की रकम बरामद की गई है. हमने अपराध को अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए दो वाहन, एक मोटरसाइकिल और एक कार भी जब्त किए हैं."
जानकारी के अनुसार शनिवार को करोल बाग पुलिस स्टेशन में लूट की सूचना दी गई थी. बताया गया कि एक फर्म के दो कर्मचारी दो बैग में 90 लाख रुपये की नकदी लेकर एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय जा रहे थे. जब वे अपने मक़ाम पर पहुंचे तो तीन लोगों ने उनसे लूटपाट की और मोटरसाइकिल पर भाग गए.
ये भी पढ़ें:
कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने किया पर्दाफाश
एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गईं. घटना के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने साजिश का पर्दाफाश कर दिया और 10 लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस ने बताया कि यह पता चला है कि कर्मचारियों में से एक ने नकदी की आवाजाही के बारे में अपने सहयोगियों को जानकारी दी थी. नकदी का हस्तांतरण एक दैनिक दिनचर्या थी जो हर दिन एक ही निश्चित समय पर होती थी. कर्मचारी ने यह जानकारी अपने दोस्तों के साथ साझा की और डकैती की योजना बनाई.
प्लानिंग से की गई डकैती: उन्होंने योजना को अंजाम देने में मदद करने के लिए और लोगों को शामिल किया. वे तीन समूहों में बंट गए - एक डकैती को अंजाम देने के लिए और दो निगरानी रखने के लिए. हिरासत में लिए गए लोगों में वे कर्मचारी शामिल हैं जिन्होंने जानकारी लीक की और साथ ही डकैती को अंजाम देने वाले लोग और निगरानी में उनकी मदद करने वाले अन्य लोग भी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की पूछताछ और छापेमारी जारी है.
ये भी पढ़ें: