हैदराबाद :आईपीएल 2024 का 34वां मुकाबला चेन्नई बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में लखनऊ ने शानदार जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही लखनऊ चार जीत के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. लखनऊ की इस जीत में क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल ने शानदार ओपनिंग साझेदारी कर अर्धशतकीय पारी खेली. केएल राहुल को उनके प्रदर्शन के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया.
जानिए मैच को टॉप मोमेंट्स
धोनी के 101 मीटर के छक्के पर झूम उठे दर्शक
इस मुकाबले में पूर्व कप्तान एम एस धोनी को बल्लेबाजी करने का मौका मिला, और इस बार भी उन्होंने अपने फैंस और दर्शकों को निराश नहीं किया. धोनी ने 9 गेंदों में 28 रन की ताबडतोड़ पारी खेली जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे. धोनी ने इस मैच में ही 101 मीटर का छक्का लगाया. 20 औवर में यश ठाकुर की फुल लेंथ गेंद पर धोनी ने लॉन्ग ऑन पर शानदार छक्का लगाया.
जडेजा का फ्लाइंग कैच हुआ वायरल
भारतीय टीम में जब टॉप फील्डरों की बात होती है तो जडेजा का जिक्र न हो ऐसा हो नहीं सकता. आईपीएले में चेन्नई की तरफ से खेल रहे रविंद्र जडेजा ने पहले तो अपनी टीम की मुश्किल स्थिति में अर्धशतकीय पारी खेली उसके बाद केएल राहुल का शानदार कैच पकड़ा. 18वें ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ गेंद पर कट शॉट खेला जिसको रविंद्र जडेजा ने शानदार डाई लगाकर कैच में बदल दिया. राहुल मे 53 गेंदों में 82 रन बनाए.