W,W,W,W... भारत को मिला एक और 'अनिल कुंबले', एक पारी में 10 विकेट लेकर मचाई सनसनी - 10 Wickets in An Innings
10 Wickets in An Innings : क्रिकेट के इतिहास में ऐसे बहुत कम उदाहरण हैं जब किसी गेंदबाज ने एक पारी में सभी 10 विकेट लिए हों, लेकिन अब मुंबई के एक गेंदबाज ने एक पारी में 10 में से 10 विकेट लेकर अपना नाम का हल्ला चारों ओर मचा दिया है. पढ़िए पूरी खबर..
नई दिल्ली:क्रिकेट के इतिहास में ऐसे बहुत कम बार किसी गेंदबाज ने एक पारी में सभी 10 विकेट लिए होंगे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा कारनामा सिर्फ तीन बार हुआ है. इंग्लैंड के महान गेंदबाज जिम लेकर, पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले और इजाज पटेल (न्यूजीलैंड) यह कारनामा कर चुके हैं. इन तीनों ने टेस्ट क्रिकेट में ऐसा किया है.
मुंबई के गेंदबाज का रिकॉर्ड प्रदर्शन अब मुंबई की प्रतिष्ठित कांगा लीग में एक गेंदबाज ने एक पारी में 10 में से 10 विकेट लिए हैं. इस गेंदबाज का नाम है शोएब खान. बाएं हाथ के स्पिनर शोएब कांगा लीग ई डिवीजन में गौड़ सारस्वत क्रिकेट क्लब (गौड़ सारस्वत सीसी) के लिए खेल रहे थे. गवर्नमेंट लॉ कॉलेज की पिच पर, शोएब ने बिना ब्रेक लिए लगातार 17.4 ओवर फेंके और जॉली क्रिकेटर्स के सभी 10 बल्लेबाजों को आउट किया.
शोएब की टीम की जीत शोएब खान की घातक गेंदबाजी ने जॉली क्रिकेटर्स को महज 67 रन पर आउट कर दिया। जवाब में गौड़ सारस्वत ने अंकुर दिलीपकुमार सिंह के नाबाद 27 रनों की बदौलत छह विकेट पर 69 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इसके बाद जॉली क्रिकेटर्स ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 36 रन बनाए. गौड़ सारस्वत ने पहली पारी में बढ़त के दम पर जीत हासिल की.
कुंबले-लेकर और इजाज ने रचा इतिहास इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जिम लेकर ने 1956 में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 53 रन देकर 10 विकेट लेने का अद्भुत रिकॉर्ड बनाया था. अनिल कुंबले ने 1999 में नई दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ 26.3 ओवर में 74 रन देकर 10 विकेट लिए थे. इसके बाद दिसंबर 2021 में भारत के खिलाफ वानखेड़े टेस्ट मैच में अजाज पटेल ने 119 रन देकर 10 विकेट लिए.
क्या है कांगा लीग का इतिहास पूर्व क्रिकेटर डाॅ. कांगा लीग टूर्नामेंट होर्मूसजी कांगा की याद में शुरू किया गया था. होर्मुसजी कांगा ने 43 प्रथम श्रेणी मैचों में 1905 रन बनाए और 33 विकेट लिए. कांगा लीग मुंबई के विभिन्न मैदानों जैसे आज़ाद मैदान, शिवाजी पार्क, क्रॉस मैदान आदि में खेला जाता है. इस लीग में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी खेल चुके हैं. सचिन ने 1984 में 11 साल की उम्र में जॉन ब्राइट क्रिकेट क्लब से इस लीग में डेब्यू किया था. उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भी 2013 में कांगा लीग में डेब्यू किया था.