नई दिल्ली :भारत और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में भारतीय टीम पहले दो मैच जीतकर अजेय बढ़त बना चुकी है. अब टीम इंडिया की नजर क्लीन स्वीप पर है. वहीं, बांग्लादेश पर लगातार दूसरी सीरीज में क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है.
भारतीय टीम ने इससे पहले टेस्ट सीरीज में भी बांग्लादेश को 2-0 से हराया था. दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज 12 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
दशहरा के दिन कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन
खास बात यह है कि आज दशहरा है. दशहरा को जीत का प्रतीक माना जाता है. रामायण के अनुसार दशहरा मनाने का मुख्य कारण भगवान राम की रावण पर जीत का स्मरण करना है. भगवान राम की पत्नी सीता, जो अयोध्या के राजा थे, का रावण ने अपहरण कर लिया था. भगवान राम ने युद्ध में रावण को हराया और सीता को बचाया. इस दिन राम ने रावण का वध किया था.