नई दिल्ली:वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस की भारत की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. गेल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस मुलाकात का एक वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, जमैका टू इंडिया. इसके बाद उन्होंने हैशटैग 'वनलव' लिखा था.
इस वीडियो में कैरिबियाई क्रिकेटर पीएम मोदी को सम्मानपूर्वक 'नमस्ते' कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो भारत और जमैका के बीच के बंधन को दर्शाता है. होलनेस सोमवार को ऐतिहासिक चार दिवसीय यात्रा के लिए नई दिल्ली पहुंचे, जो जमैका के किसी नेता की भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा है. जमैका के प्रधानमंत्री की यात्रा, जो प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर हो रही है. 3 अक्टूबर तक जारी रहेगी.