उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

नेशनल गेम्स के रंग में रंगे सीएम धामी, साइकिलिंग में आजमाये हाथ, रुद्रपुर में विजेताओं को बांटे मेडल - 38TH NATIONAL GAMES 2025

खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए रुद्रपुर स्टेडियम पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी. विजेता टीम को मेडल किए वितरित.

38TH NATIONAL GAMES 2025
नेशनल गेम्स के रंग में रंगे सीएम धामी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 6, 2025, 3:20 PM IST

Updated : Feb 6, 2025, 4:03 PM IST

रुद्रपुर: 38वें राष्ट्रीय खेल के 10वें दिन मनोज सरकार स्टेडियम में ट्रैक साइकिलिंग की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन चल रहा है. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 300 मीटर साइकिल चलाकर साइकिल राइडरों का हौसला बढ़ाया. साथ ही खिलाड़ियों और स्कूली बच्चों के साथ संवाद कर उनके साथ फोटो खिंचवाई.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीती देर शाम पुरुष वर्ग में टीम परस्यूट डिस्टेंस 4000 मीटर प्रतियोगिता में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रही टीम को मेडल वितरित किए. प्रतियोगिता में सर्विसेज टीम ने गोल्ड, पंजाब ने सिल्वर और राजस्थान की टीम ने कांस्य पदक जीता है.

नेशनल गेम्स के रंग में रंगे सीएम धामी (VIDEO-ETV Bharat)

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेल का प्रधानमंत्री मोदी ने देहरादून में शुभारंभ किया था. आज प्रदेश के लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है. ऐसे में वो भी खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए मैदान में पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. 14 फरवरी को हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेल का समापन होगा. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे.

यूसीसी पर बोलते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश की जनता से किया वादा पूरा किया है. प्रदेश में यूसीसी लागू हो चुका है. सभी को एक समान कानून मिला है. खासकर महिलाओं को सुरक्षा और समानता का अधिकार मिला है. साथ ही यूसीसी से जाति और समानता का जो भेद था, उसमें समानता आएगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का आगामी बजट युवाओं और महिलाओं को ध्यान में रखते हुए लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 6, 2025, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details