नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. पुजारा कभी भारतीय टीम की बल्लेबाजी लाइनअप की रीढ़ की हड्डी हुआ करते थे लेकिन आज वो टीम से बाहर है. वो इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2024 में सौराष्ट्र की ओर से खलते हुए बल्ले से रनों का अंबार लगा रहे हैं. आज हम उनके जन्मदिन के मौके पर आपको उनके जीवन से जुड़ी हुई कुछ रोचक और दिलचस्प बातें बताने वाले हैं.
पुजारा के जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
- चेतेश्वर पुजारा का जन्म गुजरात के राजकोट में 25 जनवरी 1988 को हुआ. पुजारा जब 17 साल के हुए तो उनकी मां का कैंसर के चलते 2005 में निधन हो गया.
- चेतेश्वर पुजारा के क्रिकेट करियर की शुरुआत एक तस्वीर बनी. दरअसल जब वो छोटे थे तो शौकिया क्रिकेट खेला करते थे. उस समय उनके चचेरे भाई ने कैमरे से उनकी एक फोटो निकाली जो उनके पिता ने देखी और इस तस्वीर में उनकी छुपी प्रतिभा को पहचानते हुए प्रोफेशनल क्रिकेट खिलाना चालू कर दिया.
- पुजारा के पिता अरविंद पुजारा और चाचा बिपिन पुजारा सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं. ऐसे में पुजारा के लिए क्रिकेटर बनने का सफर थोड़ा आसान रहा.
- पुजारा की शादी राजकोट की पूजा पाबरी के साथ 13 फरवरी 2013 को हुई. पुजारा ने पूजा से 2 घंटे की मुलाकात में ही अरेंज मैरिज करने का फैसला कर लिया था. इसके बाद पुजारा 23 फरवरी 2018 को पिता बने और बेटी अदिति को अपने जीवन में पाकर खुश हुए.