कैलगरी (कनाडा): कनाडा ओपन 2024 में अपने सपनों का सफर जारी रखते हुए उभरते भारतीय शटलर प्रियांशु राजावत ने शीर्ष वरीय और दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन को हराकर कनाडा ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इसके साथ ही दुनिया के 39वें नंबर के खिलाड़ी राजावत ने शुक्रवार रात एक घंटे 19 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल में एंटोनसेन को 21-11, 17-21, 21-19 से हराया. क्वार्टर फाइनल में धमाकेदार जीत के बाद प्रियांशु सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं.
कैसे रहे पहले दो सेट
एंटोनसेन के खिलाफ जीत 22 वर्षीय राजावत की शीर्ष-10 खिलाड़ी पर पहली जीत है. राजावत ने शानदार शुरुआत की पहले गेम में 7-4 की बढ़त ले ली, लेकिन एंटोनसेन ने स्कोर 9-9 से बराबर कर दिया. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने लगातार पांच अंक हासिल कर बढ़त हासिल कर ली और जब डेन खिलाड़ी ने वापसी की कोशिश की, राजावत ने लगातार सात अंक हासिल कर पहला गेम अपने नाम कर लिया. 0-1 से पीछे चल रहे एंटोनसेन ने दूसरे गेम में जोरदार वापसी की और हालांकि राजावत ने उनका मुकाबला किया और गेम को 17-17 से बराबर कर दिया, लेकिन उन्होंने लगातार चार अंक गंवा दिए, जिससे दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी को निर्णायक गेम खेलना पड़ा.