दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एक या दो नहीं बल्कि तीन देशों में खेले जाएंगे बॉक्सिंग डे टेस्ट, भारत-पाकिस्तान के अलावा ये टीम 28 साल बाद खेलेगी मैच - BOXING DAY TEST

बॉक्सिंग डे टेस्ट इस बार एक दो नहीं बल्कि तीन देशों में 6 टीमों के बीच खेला जाएगा. 26 दिसंबर से मैच शुरू होगा.

Boxing Day Test 2024
बॉक्सिंग डे टेस्ट 2024 (AP and AFP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 25, 2024, 4:31 PM IST

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के अब तक 3 मैच खेले जा चुके हैं. सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच बेहद अहम होगा. दरअसल, क्रिसमस के अगले दिन शुरू होने वाले टेस्ट मैच को बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाता है. इस बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा पाकिस्तान की टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट भी खेलेगी, जहां उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा तो वहीं, एक टीम ऐसी भी है जो पहली बार बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलेगी. आइए इनके बारे में जाने हैं.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा बॉक्सिंग डे टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच 26 से लेकर 30 दिसंबर तक खेला जाएगा. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाने वाले यह बॉक्सिंग डे टेस्ट फैंस के लिए काफी रोमांचक रहने वाला है. इस मैच में क्रिकेट फैंस की नजर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सुपरस्टार्स पर रहने वाली है. भारतीय टीम लगातार काफी सालों से बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलते हुई नजर आती है. अब एक बार फिर अब ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत की जलवा देखने को मिलेगा

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (AP PHOTO)

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है. इन दोनों टीमों ने टी20 और वनडे सीरीज खेल ली है. अब टेस्ट सीरीज की बारी है, जहां दोनों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा. यह मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा, यह एक बॉक्सिंग डे टेस्ट है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के मद्देनजर सभी का ध्यान इस सीरीज पर रहेगा. दरअसल, दक्षिण अफ्रीकी टीम फाइनल में पहुंचने के बहुत करीब है. उन्हें केवल एक जीत की जरूरत है. वहीं, इस सीरीज का दूसरा मैच 3 जनवरी 2025 से केपटाउन में खेला जाएगा.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (IANS Photo)

कौन सी टीम पहली बार खेलेगी बॉक्सिंग डे टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के अलावा इस बार बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच जिम्बाब्वे में भी खेला जाएगा. इस मैच में जिम्बाब्वे का सामना अफगानिस्तान से होगा. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार होगा जब अफगानिस्तान की टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेलेगी. यह टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर तक बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. इसका मतलब यह है कि क्रिकेट फैंस को एक ही समय में तीन बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच देखने को मिलेंगे.

जिम्बाब्वे का क्रिकेट खिलाड़ी (IANS Photo)

28 साल बाद होगा बॉक्सिंग डे टेस्ट
यह मैच जिम्बाब्वे के लिए भी बेहद खास होगा. बॉक्सिंग डे टेस्ट 28 साल बाद जिम्बाब्वे में वापस आएगा. जिम्बाब्वे ने आखिरी बार 1996 में हरारे स्पोर्ट्स क्लब में इंग्लैंड के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला था. बारिश के कारण मैच ड्रॉ रहा था. तब से जिम्बाब्वे ने घरेलू मैदान पर एक भी बॉक्सिंग डे टेस्ट नहीं खेला है. हालांकि, जिम्बाब्वे ने घरेलू मैदान के बाहर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला है. उसने 2000 में न्यूजीलैंड के खिलाफ और 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला है.

ये खबर भी पढ़ें:खतरा: भारतीय बल्लेबाजों पर छाए संकट के बादल, मेलबर्न में 7 रन देकर 6 विकेट लेने वाले धांसू गेंदबाज की हुई एंट्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details