बिहार

bihar

ETV Bharat / sports

नेशनल गेम्स में बिहार ने रचा इतिहास, 25 साल बाद बेटियों ने लॉन बॉल में जीता गोल्ड - BIHAR WON GOLD IN NATIONAL GAMES

नेशनल गेम्स में बिहार ने इतिहास रचा है. 25 साल बाद बेटियों ने लॉन बॉल में गोल्ड मेडल जीता है.

Bihar won gold In NATIONAL GAMES
नेशनल गेम्स में बिहार ने रचा इतिहास (ETV Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 9, 2025, 11:12 AM IST

Updated : Feb 9, 2025, 11:25 AM IST

पटना:साल 2000 में बिहार से झारखंड अलग होने के बाद राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में बिहार के लिए 25 वर्षों से चला आ रहा गोल्ड का सूखा खत्म हो गया है. बिहार की बेटियों ने लॉन बॉल में महिला ट्रिपल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर 25 साल के इंतजार को खत्म किया है. 25 साल बाद बिहार के लिए बेटियों ने स्वर्ण पदक जीता है, इससे बिहार के सभी खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं.

नेशनल गेम्स में बिहार ने इतिहास रचा: उत्तराखंड में चल रही 38वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता 2025 के 12वें दिन शनिवार को बिहार की महिला टीम ने लॉन बॉल में स्वर्ण पदक जीता है. बिहार की महिला टीम ने बड़े अंतर से पिछड़ने के बाद शानदार रिकवरी करते हुए बंगाल को हराकर स्वर्ण पदक जीता है.

नेशनल गेम्स में बिहार की बेटियों ने गोल्ड जीता (ETV Bharat)

बिहार की टीम ने की शानदार रिकवरी:बिहार की लॉन बॉल की ट्रिपल महिला स्पर्धा में खशबू कुमारी, निकहत खातून और पायल प्रीति से सुसज्जित टीम ने कांटे की टक्कर के फाइनल में पश्चिम बंगाल को 15-14 से पराजित किया. दिल की धड़कन रोक देने वाले मैच में एक समय बिहार 1-11 से पिछड़ रहा था लेकिन बिहार की बेटियों ने अपने शानदार और जानदार खेल से ना केवल इस अंतर को कम कर स्कोर 11-11 करने में सफलता प्राप्त की, उसके बाद एक एक अंक की लड़ाई लड़ कर मैच को अपने पाले में कर लिया.

लॉन बॉल में बिहार की बेटियों ने गोल्ड जीता (ETV Bharat)

टीम की कामयाबी से राज्यवासी गौरवान्वित:बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रन शंकरण, ऐड हॉक कमिटी बिहार ओलंपिक एसोसिएशन के सदस्य डॉ. संजय सिन्हा जैसे खेल से जुड़े कई पदाधिकारी और खिलाड़ी इस ऐतिहासिक स्वर्णिम पल के गवाह रहे. टीम की कामयाबी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान समेत तमाम लोगों ने खुशी जताई है.

लॉन बॉल के पुरुष एकल स्पर्धा में भी रजत:वहीं लॉन बॉल की एकल पुरुष स्पर्धा में बिहार के चंदन कुमार ने भी फाइनल में बहुत शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि बेहद करीबी मैच में झारखंड के सुनील से हार का सामना करना पड़ा लेकिन वह रजत पदक जीतने में कामयाब रहे.

ये भी पढ़ें:38वें नेशनल गेम्स का 13वां दिन, आज इन इवेंट में खिलाड़ी दिखाएंगे दम

Last Updated : Feb 9, 2025, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details