विशाखापत्तनम : इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का मानना है कि दूसरे टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को भारत खिलाफ उनके सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली को 'डीआरएस' की तकनीक में गलती के कारण पगबाधा आउट होना पड़ा. इस मैच की दोनों पारियों में 76 और 73 रन का योगदान देने वाले क्राउली इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज साबित हुए.
क्राउली ने अपनी पारी के दौरान धैर्य और आक्रमण का शानदार मिश्रण दिखाया लेकिन लंच से पहले कुलदीप यादव की गेंद पर पगबाधा करार दिये गये. मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया था लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के 'डीआरएस' लेने के बाद उन्हें आउट करार दिया गया.
कुलदीप की दिन की पहले ओवर की आखिरी गेंद मिडिल स्टंप के सामने टप्पा खाने के बाद लेग स्टंप की ओर टर्न कर रही थी. डीआरएस में गेंद लेग स्टंप से टकराते दिखी लेकिन स्टोक्स इससे सहमत नहीं दिखे.
स्टोक्स ने कहा, 'खेल में तकनीक का इस्तेमाल स्पष्ट रूप से मौजूद है. हर किसी को इसके कारणों की समझ है कि यह कभी भी 100% नहीं हो सकता है. इसलिए हमारे पास 'अंपायर्स कॉल' है. मुझे लगता है कि इस मौके पर तकनीक ने गलत परिणाम दिया'.
उन्होंने कहा, 'यह मेरी निजी राय है. मैं अगर, मगर और शायद से भरे खेल में, यह नहीं कहूंगा कि यह हमारी हार का कारण था. मैं सिर्फ यह कह रहा हूं कि मेरी निजी राय यह है कि इस अवसर पर तकनीक गलत हो गई है'.