नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को 2023-24 सीज़न के लिए एनुअल प्लेयर कॉन्ट्रैक्ट जारी कर दिया है. ये वार्षिक खिलाड़ी अनुबंध 1 अक्टूबर 2023 से लेकर 30 सितंबर 2024 तक भारतीय सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के लिए लागू रहेगे. इस कॉन्ट्रैक्ट में कुल 30 खिलाड़ियों को रखा गया है, जो ग्रेड ए+, ग्रेड ए, ग्रेड बी और ग्रेड सी में मौजूद हैं. इन ग्रेड्स के हिसाब से ही इनकी सालाना आय तय की गई है.
कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए अय्यर और ईशान
बीसीसीआई ने इस कॉन्ट्रैक्ट से बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को बाहर कर दिया है. जो खिलाड़ी तय अवधि के भीतर कम से कम 3 टेस्ट या 8 वनडे या 10 टी20 खेलने के मानदंडों को पूरा करते हैं. तो उन्हें इस आधार पर ग्रेड सी में शामिल किया जाएगा. उदाहरण के लिए ध्रुव जुरेल और सरफराज खान ने अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं, अगर वे धर्मशाला टेस्ट मैच यानी इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के 5वें टेस्ट में भाग लेते हैं, तो उन्हें ग्रेड सी में शामिल किया जाएगा. बीसीसीआई की इन शर्तों के अनुसार श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लिए योग्य नहीं माना गया है.