नई दिल्ली : बीसीसीआई ने कैंसर से जूझ रहे भारत के पूर्व खिलाड़ी और कोच अंशुमान गायकवाड़ को वित्तीय सहायता के तौर पर एक करोड़ रुपए दिए हैं.
बीसीसीआई की शीर्ष परिषद ने रविवार को जारी एक बयान में कहा, 'जय शाह ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को कैंसर से जूझ रहे भारत के अनुभवी क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए तत्काल प्रभाव से 1 करोड़ रुपए जारी करने का निर्देश दिया है'.
बीसीसीआई की शीर्ष परिषद ने बयान में कहा, 'शाह ने गायकवाड़ के परिवार से भी बात की है और स्थिति का जायजा लिया है तथा उन्हें सहायता प्रदान की है. बोर्ड इस संकट की घड़ी में गायकवाड़ के परिवार के साथ खड़ा है तथा गायकवाड़ के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए जो भी आवश्यक होगा, वह करेगा. बीसीसीआई गायकवाड़ की प्रगति पर नजर रखेगा तथा उसे विश्वास है कि वह इस दौर से मजबूती से बाहर निकलेंगे'.