राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / sports

हाइट बढ़ाने के लिए खेली बास्केटबॉल, अब जीता गोल्ड मेडल, थार के लाल का हुआ भव्य स्वागत - GOLD MEDAL IN BASKETBALL

बाड़मेर के खिलाड़ी यशवर्धन सिंह सोढ़ा ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है.

Gold Medal In Basketball
यशवर्धनसिंह स्वागत करते लोग (Photo ETV Bharat Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 9, 2024, 3:33 PM IST

Updated : Dec 9, 2024, 4:47 PM IST

बाड़मेर: राजस्थान की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर लौटे थार के लाल यशोवर्धन सिंह सोढ़ा का बाड़मेर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. यशवर्धन ने भाई की सलाह पर 2018 में अपनी हाइट बढ़ाने के लिए बास्केटबॉल के मैदान पर खेलना शुरू किया था. इसके बाद रोज तीन घंटे पसीना बहाते हुए लगातार अभ्यास किया और अब नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है.

यशवर्धन सिंह सोढ़ा का हुआ स्वागत (Photo ETV Bharat Barmer)

हाल ही में कोलकाता में आयोजित 39वीं नेशनल यूथ अंडर-17 बास्केटबॉल प्रतियोगिता में 29 नवंबर को बाड़मेर जिले के नवातला के रहने वाले यशवर्धन सिंह सोढ़ा ने गोल्ड मेडल जीता. सोढ़ा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पंजाब व सेमीफाइनल में तमिलनाडु के साथ मुकाबले रोचक रहे. फाइनल मुकाबले में कर्नाटक के साथ रोमांचक सेकंड क्वार्टर में राजस्थान टीम ने 67/85 से जीत हासिल की.

पढ़ें: राज्य स्तरीय यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता में जैसलमेर अकादमी को रजत पदक

टीम ने किया अच्छा प्रदर्शन :यशवर्धन ने रविवार को बाड़मेर पहुंचने के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी मुकाबले संघर्ष पूर्ण रहे. पूरी टीम के सभी खिलाड़ियों ने मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया. उसी का नतीजा रहा कि हमारी टीम को यह गोल्ड मेडल मिला. सोढ़ा ने कहा कि गुरुजनों और परिजनों के सहयोग से खेल में अच्छा प्रदर्शन रहा. अब खेल को लगातार जारी रखते हुए इंजीनियर बनना चाहता हूं. इसके साथ ही उन्होंने यहां पर स्वागत करने लोगों का आभार व्यक्त किया.

हाइट बढ़ाने के लिए शुरू किया था बॉस्केटबॉल: यशवर्धन सिंह ने बताया कि कुछ साल पहले तक उनकी हाइट कम थी. इस पर भाई ने शहर के हाई स्कूल के बास्केटबॉल ग्राउंड भेजा और अभ्यास करने का कहा ताकि हाइट बढ़ सके. इस सलाह के बाद उसने पढ़ाई के साथ ग्राउंड पर अभ्यास जारी रखा. इससे बास्केटबॉल से लगाव हो गया. इसके बाद गुरुजनों के मार्गदर्शन में रोजाना शाम 3 घंटे अभ्यास करते हुए यहां तक पहुंचा.

Last Updated : Dec 9, 2024, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details