ETV Bharat / sports

वर्ल्ड टेनिस टी-10 प्रीमियर लीग : पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा बोले- टेनिस क्रिकेट से निकले कई सितारे

जयपुर में हुई वर्ल्ड टेनिस T10 प्रीमियम लीग की लॉन्चिंग. पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा हुए कार्यक्रम में शामिल.

World Tennis T 10 Premier League
जयपुर में हुई वर्ल्ड टेनिस T10 प्रीमियम लीग की लॉन्चिंग (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 28, 2024, 7:02 PM IST

जयपुर : समय के साथ क्रिकेट के प्रारूप में भी लगातार बदलाव आ रहा है. एक समय पूरे विश्व में टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेला जाता था और उसके बाद समय आया T20 क्रिकेट का, लेकिन अब भारत में T10 क्रिकेट का रोमांच भी देखने को मिलेगा. गुरुवार को राजधानी जयपुर में वर्ल्ड टेनिस T10 प्रीमियम लीग की लॉन्चिंग हुई. इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी व जाने-माने क्रिकेट कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा और निखिल चोपड़ा कार्यक्रम में शामिल हुए.

इस दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि भारत में क्रिकेट से काफी लगाव रखा जाता है. खास बात यह है कि अब हर प्रारूप में क्रिकेट खेला जा रहा है. चाहे वह लेदर बॉल से हो या फिर टेनिस बॉल से. उन्होंने कहा कि टेनिस बॉल से शुरू हो रही यह क्रिकेट प्रतियोगिता काफी रोमांचक होने वाली है. खास बात यह है कि टेनिस बॉल क्रिकेट ने भारतीय टीम को वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे जैसे सितारे दिए हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (ETV BHARAT JAIPUR)

इसे भी पढ़ें - भरतपुर के कार्तिक शर्मा का टी-20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए राजस्थान की सीनियर क्रिकेट टीम में चयन

ट्रायल से खिलाड़ियों का चयन : गुलाबी टेनिस गेंद से खेले जाने वाले इस वर्ल्ड टेनिस टी-10 प्रीमियर लीग में देश भर से शीर्ष प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए डिजाइन किया गया है. इसके लिए 60 शहरों में ट्रायल की योजना बनाई गई है. मई-जून 2025 में सूरत के प्रतिष्ठित लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में खेले जाने वाले डब्ल्यूटीपीएल में 28 मैच होंगे, जिनमें 25 लीग गेम, दो सेमीफाइनल और एक ग्रैंड फिनाले शामिल है. डब्ल्यूटीपीएल T-10 लीग का आयोजन गौरव सचदेवा, रोहित बावरी और रॉबिन चौधरी द्वारा कराया जा रहा है, जो जाने-माने उद्यमी हैं.

ये टीमें लेगी हिस्सा : डब्ल्यूटीपीएल टी10 में राजस्थान किंग्स, बॉम्बे बुलेट्स, दिल्ली डायनामोज, हरियाणा स्टालियंस, पंजाब रॉयल्स, चेन्नई स्ट्राइकर्स, कोलकाता वॉरियर्स, पुणे फाल्कन्स, गुजरात जगुआर और यूपी थंडरबोल्ट्स हिस्सा लेने जा रही है. लीग के आयोजक गौरव सचदेवा का कहना है कि हमारा मिशन एक ऐसा मंच तैयार करना है, जहां उभरती क्रिकेट प्रतिभाओं को वह पहचान मिले, जिसका वे हकदार हैं. डब्ल्यूटीपीएल टी 10 सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है, बल्कि यह क्रिकेट का उत्सव है.

जयपुर : समय के साथ क्रिकेट के प्रारूप में भी लगातार बदलाव आ रहा है. एक समय पूरे विश्व में टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेला जाता था और उसके बाद समय आया T20 क्रिकेट का, लेकिन अब भारत में T10 क्रिकेट का रोमांच भी देखने को मिलेगा. गुरुवार को राजधानी जयपुर में वर्ल्ड टेनिस T10 प्रीमियम लीग की लॉन्चिंग हुई. इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी व जाने-माने क्रिकेट कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा और निखिल चोपड़ा कार्यक्रम में शामिल हुए.

इस दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि भारत में क्रिकेट से काफी लगाव रखा जाता है. खास बात यह है कि अब हर प्रारूप में क्रिकेट खेला जा रहा है. चाहे वह लेदर बॉल से हो या फिर टेनिस बॉल से. उन्होंने कहा कि टेनिस बॉल से शुरू हो रही यह क्रिकेट प्रतियोगिता काफी रोमांचक होने वाली है. खास बात यह है कि टेनिस बॉल क्रिकेट ने भारतीय टीम को वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे जैसे सितारे दिए हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (ETV BHARAT JAIPUR)

इसे भी पढ़ें - भरतपुर के कार्तिक शर्मा का टी-20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए राजस्थान की सीनियर क्रिकेट टीम में चयन

ट्रायल से खिलाड़ियों का चयन : गुलाबी टेनिस गेंद से खेले जाने वाले इस वर्ल्ड टेनिस टी-10 प्रीमियर लीग में देश भर से शीर्ष प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए डिजाइन किया गया है. इसके लिए 60 शहरों में ट्रायल की योजना बनाई गई है. मई-जून 2025 में सूरत के प्रतिष्ठित लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में खेले जाने वाले डब्ल्यूटीपीएल में 28 मैच होंगे, जिनमें 25 लीग गेम, दो सेमीफाइनल और एक ग्रैंड फिनाले शामिल है. डब्ल्यूटीपीएल T-10 लीग का आयोजन गौरव सचदेवा, रोहित बावरी और रॉबिन चौधरी द्वारा कराया जा रहा है, जो जाने-माने उद्यमी हैं.

ये टीमें लेगी हिस्सा : डब्ल्यूटीपीएल टी10 में राजस्थान किंग्स, बॉम्बे बुलेट्स, दिल्ली डायनामोज, हरियाणा स्टालियंस, पंजाब रॉयल्स, चेन्नई स्ट्राइकर्स, कोलकाता वॉरियर्स, पुणे फाल्कन्स, गुजरात जगुआर और यूपी थंडरबोल्ट्स हिस्सा लेने जा रही है. लीग के आयोजक गौरव सचदेवा का कहना है कि हमारा मिशन एक ऐसा मंच तैयार करना है, जहां उभरती क्रिकेट प्रतिभाओं को वह पहचान मिले, जिसका वे हकदार हैं. डब्ल्यूटीपीएल टी 10 सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है, बल्कि यह क्रिकेट का उत्सव है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.