नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में काफी समय से बदलाव का दौर जारी है. आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बोर्ड पैनल में कई बड़े बदलाव हुए थे. पाकिस्तान की टीम की कप्तानी बाबर आजम से छीन ली गई थी. उन्हें टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से हटा दिया गया था. इसके बाद वाइट बॉल क्रिकेट में शाहीन शाह अफरीदी और रेड बॉल क्रिकेट में शान मसूद को टीम का कप्तान बनाया गया था. अब एक बार फिर टी20 विश्व कप से पहले बोर्ड शाहीन अफरीदी को हटाकर टीम की कमान बाबर आजम को देना चाहता है.
बाबर शर्तों के साथ कर सकतें हैं कप्तानी
पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बाबर को वाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी की पेशकश दी है. इस पर अभी तक बाबर आजम की ओर से कोई भी फैसला नहीं लिया गया है. सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी दोबार अपने हाथ में लेने के लिए कप्तान बाबर की कुछ शर्ते हैं. वो तीनों फॉर्मेट की कप्तानी चाहते हैं इसके साथ ही कोचिंग स्टाफ के बारे में भी वो खुद फैसला लेना चाहेंगे.