कंगारूओं ने अफगानिस्तान के खिलाफ स्थगित की टी20 सीरीज, महिला अधिकारों को बताया वजह
ऑस्ट्रेलिया ने अगस्त में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज को स्थगित कर दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान में महिलाओं के अधिकारो कें चलते इस फैसले को लिया है. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान के बीच अगस्त में होने वाली टी20 सीरीज को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने स्थगित कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के रद्द करने की वजह अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के मानवाधिकारों को बताया है. यह तीसरी बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलने को इनकार किया है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज स्थगित करते हुए कहा कि तालिबान शासन के तहत देश में महिलाओं और लड़कियों के लिए बिगड़ते हालात और मानवाधिकारों उल्लंघनों के चलते अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली द्विपक्षीय सीरीज को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने से स्थगित कर दिया है. उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि 'अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के लिए हालात बदतर होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय श्रृंखला को स्थगित करने का निर्णय ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ विचार विमर्श के बाद किया गया है.
बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के पास ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग के अनुबंध है जिसमें स्पिनर राशिद खान कप्तान भी हैं. एशियाई देशों के कई सुपरस्टार क्रिकेटर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा आयोजित टी20 टूर्नामेंट में भाग लेते हैं. पिछले साल 2023 में भी ऑस्ट्रेलिया 3 मैचों की वनडे सीरीज से हट गया था, जो अफगानिस्तान की मेजबानी में संयुक्त अरब अमीरात में खेली जानी थी. तब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट द्वारा 2023 में वनडे सीरीज से हटने पर राशिद ने कड़े शब्दों में आलोचना की थी.
राशिद खान ने कहा था कि 'मैं यह सुनकर वास्तव में निराश हूं कि ऑस्ट्रेलिया ने मार्च में हमसे खेलने के लिए सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में बहुत गर्व है और हमने विश्व मंच पर काफी प्रगति की है. अगर अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना ऑस्ट्रेलिया के लिए इतना असुविधाजनक है, तो मैं बीबीएल में अपनी उपस्थिति से किसी को भी असहज नहीं करना चाहूंगा. इसलिए, मैं उस प्रतियोगिता में अपने भविष्य पर फिर से विचार करूंगा.