नई दिल्ली: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) में भाग लेने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. शेन वॉटसन की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स पहला मैच 24 फ़रवरी को नवी मुंबई में वेस्टइंडीज़ मास्टर्स के साथ होना है.
आईएमएल प्रेस रिलीज़ के अनुसार, इस लीग में ऑस्ट्रेलिया का सामना खेल के कुछ सबसे बड़े दिग्गजों से होगा, जिसमें भारत के सचिन तेंदुलकर, वेस्टइंडीज़ के ब्रायन लारा, दक्षिण अफ़्रीका के जैक कैलिस, श्रीलंका के कुमार संगकारा और इंग्लैंड के इयोन मोर्गन शामिल हैं.
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के पास शॉन मार्श, डैन क्रिश्चियन, बेन कटिंग और जेम्स पैटिंसन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों वाली एक संतुलित टीम है, जो टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों की गहराई लेकर आती है.
विश्व कप विजेता कप्तान शेन वॉटसन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'भारत में वापस आना हमेशा खास होता है, यह एक ऐसी जगह है जो मेरे लिए बहुत सारी बेहतरीन यादें समेटे हुए है. IML में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स का नेतृत्व करना एक सम्मान की बात है, और हमारा एकमात्र लक्ष्य ट्रॉफी उठाना है.'
बता दें कि यह लीग क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अतीत के दिग्गजों के जादू को फिर से जीने का एक सुनहरा अवसर है. बहुप्रतीक्षित भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी और शेन वॉटसन की घातक गेंदबाजी के बीच मुकाबला होगा.