हरियाणा

haryana

ETV Bharat / sports

शूटर सरबजोत को अर्जुन अवार्ड मिलने पर जश्न का माहौल, पिता ने जतायी खुशी, कहा- बेटे पर है गर्व - AMBALA SHOOTER SARABJEET SINGH

अंबाला के शूटर सरबजीत सिंह का नाम अर्जुन अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है. जिसके चलते इलाके में जश्न का माहोल है.

अंबाला के शूटर सरबजीत
अंबाला के शूटर सरबजीत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 3, 2025, 4:38 PM IST

Updated : Jan 3, 2025, 5:27 PM IST

अंबाला:हरियाणा के अंबाला में गांव धीन के रहने वाले शूटर सरबजोत सिंह का नाम खेल मंत्रालय ने अर्जुन अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. ये खबर सुनकर जहां अंबाला के लोग काफी खुश हैं. वहीं, सरबजोत के साथ ट्रेनिंग लेने वाले साथी शूटर का कहना है कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनके साथी का नाम अर्जुन अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. वहीं, अंबाला के जिला खेल अधिकारी राजबीर सिंह रंगा का कहना है कि अंबाला में इस तरह का 6वां अवार्ड है. उन्हें बहुत खुशी है. सर्बजोत को अवार्ड मिलने से दूसरे खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी.

सरबजोत को मिलेगा अर्जुन अवार्ड:अंबाला के छोटे गांव धीन से इंटरनेशनल स्तर तक अपने गांव की पहचान बनाने वाले शूटर सरबजोत ने एक बार फिर अंबाला को गर्व करने का मौका दिया है. भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने नेशनल खेल पुरस्कार से सरबजीत का नाम अर्जुन अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया है. सरबजीत को मिलने वाला ये 6वां अवार्ड है. इसको लेकर सरबजोत के साथ ट्रेनिंग लेने वाले आदित्य और अजय का कहना है कि उन्हें बहुत खुशी है. सरबजोत का नाम नॉमिनेट किया गया, वे हमारा साथी है. हमें भी यही बोलते थे कि मेहनत करो फल जरुर मिलेगा. उन्होंने कहा कि वे भी यही चाहते हैं कि मेहनत से आगे बढ़े.

Ambala shooter Sarabjeet Singh (Etv Bharat)

सरबजीत को मिल चुके हैं कई अवार्ड: वहीं, जिला खेल अधिकारी राजबीर सिंह रंगा का कहना है कि ये बहुत ही खुशी की बात है. अंबाला के हिस्से एक बार फिर अर्जुन अवार्ड आया है. उन्होंने कहा कि वे सरबजोत व उनके परिवार को शुभकामनाएं देते हैं. उन्होंने कहा कि अंबाला में यह 6वां अवार्ड मिला है. जिसकी उन्हें बहुत खुशी है. उन्होंने कहा कि सरबजोत को अवार्ड मिलने से दूसरे खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने कहा कि वे सरकार का धन्यवाद करते हैं.

शूटर के पिता को बेटे पर गर्व: सरबजोत सिंह के पिता सरदार जितेंद्र सिंह ने भी खुशी का इजहार किया है. उन्होंने कहा कि "कल पता चला कि सरबजीत को अर्जुन अवार्ड मिलने जा रहा है. सरबजीत हमेशा अवार्ड लेकर आया है. उसने एशियन गेम्स में भी स्वर्ण पदक और रजत पदक जीते हैं. ओलंपिक में भी मनु भाकर के साथ मिलकर मेडल जीता है. मुझे अपने बेटे पर गर्व है".

ये भी पढ़ें:स्वीटी बूरा को अर्जुन अवॉर्ड मिलने पर गदगद हुए पिता, भावुक हो बोले-"स्वीटी की सफलता में उसकी मां का बड़ा योगदान"

ये भी पढ़ें:हरियाणा के इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर संजय कालीरावण अर्जुन अवॉर्ड के लिए हुए नोमिनेट, परिवार में जश्न का महौल

Last Updated : Jan 3, 2025, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details