दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट कोहली को पछाड़कर यह खिलाड़ी बना सबसे अमीर क्रिकेटर, कमाई ने रातों-रात छुआ आसमान - RICHEST CRICKETER OF INDIA

Richest Cricketer of India : यह भारतीय खिलाड़ी रातों-रात विराट कोहली को पीछे छोड़कर भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर बन गया है. पढे़ं पूरी खबर.

Virat Kohli
विराट कोहली (AFP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 15, 2024, 3:56 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भारत के सबसे अमीर खिलाड़ी हैं. हालांकि, दाएं हाथ के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज अजय जडेजा एक अहम फैसले के बाद रातों-रात विराट को पीछे छोड़ते हुए भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर बन गए हैं.

भारत के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा अपने जीवन में शाही बदलाव का अनुभव कर रहे हैं. हाल ही में दशहरा (12 अक्टूबर) के अवसर पर, अजय जडेजा को गुजरात के जामनगर का अगला जाम साहब घोषित किया गया. नवानगर के महाराजा शत्रुशल्यसिंहजी ने एक बयान के जरिए अजय जडेजा को अपना उत्तराधिकारी बनाने की घोषणा की.

कमाई ने रातों-रात छुआ आसमान
बता दें कि राजघराने ने जडेजा को जामनगर सिंहासन का उत्तराधिकारी घोषित किया है. नतीजतन, यह दावा किया गया कि इस फैसले के बाद 53 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने रातों-रात भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को संपत्ति के मामले में पीछे छोड़ दिया है.

विराट को पछाड़ बने सबसे अमीर क्रिकेटर
उल्लेखनीय है कि विराट कोहली की नेट वर्थ लगभग 1,000 करोड़ रुपये आंकी गई है. जबकि शाही कर्तव्यों को स्वीकार करने के बाद, अजय जडेजा की कुल नेट वर्थ अब 1,450 करोड़ रुपये हो गई है. इसलिए, फ्री प्रेस जर्नल के अनुसार, सिंहासन संभालने के बाद, पूर्व दिग्गज अजय जडेजा को वर्तमान में भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर माना जा सकता है.

अजय जडेजा का शाही परिवार से संबंध
बता दें कि, अजय जडेजा महाराजा शत्रुसल्यसिंह जडेजा के भतीजे हैं, जो उनके चाचा भी हैं. उन्होंने दशहरा उत्सव के शुभ अवसर पर एक प्रेस बयान जारी करके आधिकारिक तौर पर पूर्व क्रिकेटर को अपना कानूनी उत्तराधिकारी घोषित किया. अजय के पिता दौलतसिंहजी महाराजा के चचेरे भाई हैं.

अजय जडेजा का क्रिकेट करियर
भारत के पूर्व मध्य क्रम बल्लेबाज अजय जडेजा अपने निडर और आक्रामक क्रिकेट के लिए जाने जाते थे. जडेजा ने 1992 से 2000 के बीच के करियर में 196 वनडे और 15 टेस्ट मैचों में मेन इन ब्लू का प्रतिनिधित्व किया. अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान, उन्होंने वनडे में 6 शतक और 30 अर्धशतक के साथ 6,000 रन बनाए.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details