नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए गाबा का किला एक समय पर अभेद रहा करता था लेकिन अब उसे भेद दिया गया है. गाबा का किला पहले टीम इंडिया ने साल 2021 में भेदा था और फिर अब वेस्टइंडीज ने 2024 में गाबा का किला भेदते हुए ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी है. वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को लगभग 27 साल बाद उनके घर में टेस्ट मैच में हराया है.
ऑस्ट्रेलिया को गाबा में 1988 में हार मिली थी इसके बाद से 32 साल तक उसे कोई भी टीम गाबा में हरा नहीं पाई थी. साल 2021 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था. अब वेस्टइंडीज ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया को पिछले 36 सालों में गाबा में दूसरी हार मिली है. भारत और वेस्टइंडीज ही केवल पिछले 36 साल में ऑस्ट्रेलिया को हरा पाईं हैं. इनके अलावा कोई और टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा नहीं पाई है.
वेस्टइंडीज ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया को रौंदा
इस मैच की शुरूआत 25 जनवरी से हुई और चौथे दिन 28 जनवरी को ही मैच का नतीजा आ गया. वेस्टइंडीज ने पहले पारी में 311 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 289 रनों पर 9 विकेट खोकर घोषित कर दी. वेस्टइंडीज के पास पहली पारी के बाद 22 रनों की बढ़त दी, जिसे उसने दूसरी पारी में 193 रन बनाकर 224 कर दिया. ऑस्ट्रेलिया को गाबा में अपना घमंड बनाए रखने के लिए 225 रनों की जरूरत थी लेकिन वो सिर्फ 216 रन पर ढेर हो गई इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने 8 रनों से मैच जीत लिया.