विशाखापत्तनम : इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट को 106 रन से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस मजबूत टीम के खिलाफ युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है.
रोहित ने पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले युवा यशस्वी जायसवाल और मैच में 9 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के प्रयासों की सराहना की.
रोहित शर्मा ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में मैन ऑफ द मैच बुमराह के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'वह हमारे लिए एक चैंपियन खिलाड़ी है. वह पिछले कुछ समय से हमें मैच जीताने का काम कर रहा है. जब आप इस तरह का मैच जीतते हैं तो आपको सभी के प्रदर्शन को देखना होता है. हम जानते हैं कि इन परिस्थितियों में टेस्ट मैच जीतना आसान नहीं होगा, इस मैच में गेंदबाजों ने अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाया है'.
पहली पारी में 209 रन जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल के बारे में रोहित ने कहा, 'वह अच्छा खिलाड़ी है और अपने खेल को अच्छे से समझता है. अभी उसे एक लंबा सफर तय करना है. जाहिर तौर पर यह एक स्पेशल पारी थी'.