पटना :पूरे भारतवर्ष में नागदेव का पूजन व्रत किया जाता है. नागपंचमी हर साल सावन महीना में मनाया जाता है. आचार्य रामशंकर दूबे ने बताया कि नाग पंचमी सावन महीना के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है.
इस नागपंचमी को तीन शुभ योग : 9 अगस्त को नाग पंचमी मनाया जाएगा. इस नाग पंचमी में तीन शुभ योग बन रहा है. सिद्ध योग सुबह से लेकर दोपहर तक रहेगा. साध्य योग दोपहर से लेकर शाम तक रहेगा रात्रि में रवि योग बनेगा. 5 बजकर 35 मिनट से लेकर 8:40 तक पूजा का शुभ मुहूर्त है.
नागपंचमी की पूजन विधि: आचार्य रामशंकर दूबे बताते हैं कि नागपंचमी नाग देवता को समर्पित है. इस दिन सुबह उठकर स्नान आदि से निवृत होकर साफ कपड़े पहनकर शिवालय पहुंचकर भगवान भोलेनाथ पर दूध गंगाजल चढ़ाएं. भोलेनाथ की पूजा के बाद इस दिन नाग को लावा दूध चढ़ाने का बड़ा ही विशेष महत्व है.