बिहार

bihar

ETV Bharat / spiritual

भाई की लंबी उम्र की कामना के लिए आज इनकी पूजा करें, जानें विधि, शुभ मुहूर्त और कथा

दिवाली और छठ पूजा के बीच भाई दूज मनाया जाता है. इसबार यह 3 नवंबर रविवार को है. जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और मान्यताएं.

भाई दूज 2024
भाई दूज 2024 (Canva)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 3, 2024, 7:09 AM IST

पटनाः बिहार में दिवाली धूमधाम से मनायी गयी. अब लोग छठ पूजा की तैयारी में जुट चुके हैं. इससे पहले भाई दूज भी मनाया जाएगा. भाई दूज दिवाली और छठ पूजा के बीच मनाया जाता है. इसबार 3 नवंबर को भाई दूज मनाया जाएगा. पटना के महावीर मंदिर के ज्योतिषाचार्य डॉक्टर मुक्ति कुमार झा ने इसकी पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और मान्यताएं के बारे में जानकारी दी.

भाई दूज का शुभ मुहूर्तः ज्योतिषाचार्य डॉ. मुक्ति कुमार झा के अनुसार भाई दूज मनाने का शुभ मुहूर्त सुबह 6:45 बजे से दिन के 10:30 तक है. भाई दूज को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. पंचांग के अनुसार इस साल भाई दूज पर अनुराधा नक्षत्र और सौभाग्य योग का संयोग बन रहा है. इस योग में भाई के सिर पर तिलक लगाने से भाई बहन के रिश्ते में मजबूती आती है.

भाई दूज की पूजा विधिःबहनें सबसे पहले तिलक और आरती के लिए थाली सजाएं. इसमें कुमकुम, सिंदूर, चंदन, फूल, फल-मिठाई, सुपारी रखें. तिलक करने से पहले अरवा चावल के मिश्रण से एक चौक बनाएं. इसपर भाई को बिठाएं. भाई को तिलक करें. फूल, पान, सुपारी, मिठाई, बताशा, काला चना भाई को दें. इसके बाद उसकी आरती उतारें. इसके बाद भाई बहनों को उपहार दें और सदैव उनकी रक्षा का वचन दें.

क्या नहीं करेंःभाई को तिलक लगाने से पहले कुछ भी खाएं नहीं. ऐसा करना शुभ नहीं मनाया जाता है. पूजा करने के लिए विधि और शुभ मुहूर्त का ख्याल रखें. राहू काल में भाई दूज की पूजा करने से बचें. सबसे अधिक जरूरी है कि इस दिन भाई-बहन लड़ाई झगड़ा नहीं करें. इससे भगवान की प्रसन्नता प्राप्त होती है.

भाई दूज क्या है? बहन अपने भाई के लिए यह व्रत करती है. इस दिन बहनें गोधन कुटाई करती हैं. इसमें तैयार की गई आकृति पर कांटा चुभाया जाता है ताकि भाई के दुश्मनों का नाश हो. इसके अलावा भाई के लंबी आयु और बेहतर स्वास्थ्य के लिए बजरी खिलाया जाता है. बहन कच्चा चना, नारियल जैसे बजरी खिलाती है ताकि भाई का शरीर मजबूत रहे.

भाई दूज की मान्यताएं: भाइयों के लंबी उम्र की कामना और भाइयों के शत्रुओं का नाश हो इसकी कामना को लेकर बहन अपने भाइयों के लिए भाई दूज का त्योहार करती हैं. उत्तर बिहार के जिलों में इसे गोधन कुटाई का त्योहार भी कहा जाता है. मान्यता है कि इस दिन यमुना में स्नान करने से मृत्यु के बाद यमलोक नहीं जाना पड़ता है और उन्हें सीधे मोक्ष मिलती है.

भाई दूज की कथा:डॉ मुक्ति कुमार झा बताते हैं कि सूर्य की पत्नी संध्या के दो संतान थे. एक यम और दूसरी यमुना. सूर्य की तेज के कारण संध्या साथ सह नहीं पाई और उन्होंने अपनी एक छाया तैयार करके उसे अपने दोनों बच्चों को सौंप दिया. संध्या की छाया को दोनों बच्चों से अधिक प्रेम नहीं थे, लेकिन दोनों बच्चों में आपस में बहुत प्रेम और स्नेह था.

यम और यमुना में अथाह प्रेमः दोनों भाई-बहन एक दूसरे को बहुत मानते थे. लेकिन एक समय जब यमुना की शादी हो गई तो यमुना यम से दूर चली गई. यम भी अपने कार्यों में व्यस्त हो गए. यमुना को भाई से मिलने का मन करता तो कई बार यम को अपने यहां आने के लिए निमंत्रण भेजी लेकिन समय नहीं मिलने के कारण यम नहीं आ पाए.

यम ने यमुना को क्या वरदान दिए?: एक समय ऐसा आया जब अचानक यम अपनी बहन यमुना के दरवाजे पर खड़े हो गए. उसी दिन कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि थी. भाई को अपने दरवाजे पर देख कर यमुना प्रफुल्लित हो गई. खूब आतिथ्य सत्कार किया. बहन के सत्कार से गदगद होकर यम ने यमुना से वरदान मांगने को कहा.

इसलिए व्रत रखती हैं बहनेंः अपने भाई के आग्रह पर यमुना ने प्रति वर्ष इसी तिथि को उनके घर आने और यमुना में स्नान करने पर नरक से मुक्ति का वर मांगा. इसके साथ ही कहा कि इस दिन जो भी भाई अपने बहन के हाथों से खाएंगे उनकी सभी अभिलाषाएं पूरी होगी. यम ने यमुना के वरदान को पूरा किया. तभी से यह परंपरा चली आ रही है कि बहनें कार्तिक शुक्ल पक्ष के द्वितीय तिथि को भाई दूज का पर्व करती हैं.

यह भी पढ़ेंः

कार्तिक मास में व्रत करना सर्वोत्तम, जानें क्या है उपवास का धार्मिक महत्व और फायदे

मसौढ़ी में गोवर्धन पूजा, गोपालकों ने गो संरक्षण अभियान चलाने का लिया संकल्प

'बिहार नहीं आ पाएंगे छठ मनाने' बोले पंकज त्रिपाठी- मत पूछिए इमोशनल हो जाता हूं

ABOUT THE AUTHOR

...view details