मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / spiritual

2024 में बनेंगे मालामाल! वास्तु के ये 7 नियम अपने जीवन में अपना लें, फिर देखें चमत्कार - VASTU TIPS FOR HAPPY LIFE

वास्तु शास्त्र के नियमों को अपनाकर हम सफलता के ग्राफ को बढ़ा सकते हैं. इससे जीवन में खुशियां ही खुशियां आएंगी.

VASTU TIPS FOR HAPPY LIFE
वास्तु शास्त्र के नियम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 9, 2024, 7:56 PM IST

Updated : Oct 9, 2024, 8:27 PM IST

VASTU TIPS FOR HAPPY LIFE:कई बार हम जानकारी के बिना छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं. जिससे वास्तु दोष उत्पन्न हो जाता है. हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का जीवन में बहुत ज्यादा महत्व है. अगर जीवन में सफल होना है, तो वास्तु नियमों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. ऐसी कई छोटी-छोटी बातें हैं, अगर उन बातों का वास्तु के हिसाब से ध्यान रखा जाए और वास्तु नियमों का पालन किया जाए, तो उसे घर में कभी धन की कमी नहीं होती है. परेशानियां नहीं आती हैं, और वो व्यक्ति जीवन में सफल रहता है. परेशानी दूर रहती है. पंडित शिव धर द्विवेदी से जानते हैं वास्तु नियम.

जीवन में पालन करें वास्तु के ये नियम
- घर हमेशा पूर्व, उत्तर और पश्चिम मुखी बनवाएं
- कोशिश करें घर में किसी भी प्रकार के पेड़ की छाया न पड़े।
- घर के किचन में सूर्य की रोशनी अवश्य पड़नी चाहिए. जिस घर के किचन में सूर्य की रोशनी नहीं जाती वहां का भोजन अच्छा नहीं माना जाता है.
- हमेशा घर की बोरिंग ईशान में ही रखें, कभी भी दक्षिण, नैऋत्य, और आग्नेय में न रखें.
- घर में सभी का स्वास्थ्य ठीक रहे इसके लिए कभी भी शौचालय के टैंक का निर्माण पूर्व या ईशान में ना कराएं.
- घर के मालिक का बेडरूम हमेशा नैऋत्य कोण में ही सबसे अच्छा माना जाता है.
- वास्तु पुरुष का चरण नैऋत्य कोण में होता है. इसलिए नैऋत्य कोण में बैडरूम बनाने से घर के लोग हमेशा सुखी रहेंगे और घर मालिक प्रतिदिन आर्थिक मजबूत होता जाएगा.
- घर की छत में पानी की टंकी नैऋत्य कोण में रखें.

Last Updated : Oct 9, 2024, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details